सुल्तानपुर3सितम्बर24*भाजपा मंडल अध्यक्ष के भतीजे को गोली मारकर हत्या*
सुल्तानपुर- जिले में अपराध रुकने का नाम ही नही ले रहा, शहर के पयागीपुर चौराहे पर सरेशाम भाजपा मण्डल अध्यक्ष के भतीजे को मारी गई गोली, मौत। घटना को अंजाम देकर हमलावर हुए फरार,सनसनीखेज वारदात। चौक घंटा घर में डकैती, सीताकुंड में गोलीकांड के बाद सप्ताह भर में दिनदहाड़े तीसरी कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाली वारदात।नगर कोतवाली क्षेत्र के पयागीपुर चौराहे का मामला। एएसपी, सीओ सिटी, नगर कोतवाल समेत भारी पुलिस बल मौके पर, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा भी पहुंचे मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर की इमरजेंसी।नगर कोतवाल ए.के द्विवेदी बोले, दो युवाओं के बीच हुई कहासुनी, दोनों कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के। गिरफ्तारी के लिए शुरू किए गए प्रयास, तहरीर पर दर्ज किया जाएगा मुकदमा।
More Stories
मिर्जापुर: 4अक्टूबर 24 *नवरात्रि में विंध्य धाम में नगर विधायक का न्याय*
अयोध्या5अक्टूबर24* रामलीला के मंच पर पुरोहित राजेश महाराज का हुआ भव्य स्वागत
मथुरा5अक्टूबर24*महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा का आयोजन किया गया।