August 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सुल्तानपुर24जुलाई25*फिटनेस के नाम पर लूट: पैसा दिया तो वाहन फिट,नहीं दिया तो अनफिट*

सुल्तानपुर24जुलाई25*फिटनेस के नाम पर लूट: पैसा दिया तो वाहन फिट,नहीं दिया तो अनफिट*

सुल्तानपुर24जुलाई25*फिटनेस के नाम पर लूट: पैसा दिया तो वाहन फिट,नहीं दिया तो अनफिट*

*आरटीओ कार्यालय में सक्रिय दलालों की कारस्तानी उजागर*

सुल्तानपुर। जिले के उप संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) कार्यालय में वाहन फिटनेस के नाम पर खुलेआम अवैध वसूली की जा रही है। फिटनेस जांच के लिए आने वाले वाहन स्वामियों से निर्धारित शुल्क के अलावा मनमानी रकम वसूली जा रही है। जो वाहन स्वामी पैसा देता है,उसका वाहन बिना कड़ी जांच के फिट कर दिया जाता है,जबकि जो पैसा देने से मना करता है, उसे तरह-तरह के नियमों में उलझाकर अनफिट कर दिया जाता है।सूत्रों के अनुसार,भारी वाहनों की फिटनेस के लिए निर्धारित शुल्क ₹900 और हल्के वाहनों के लिए ₹600 है,लेकिन आरटीओ कार्यालय में सक्रिय दलाल इन वाहनों से ₹1500 से ₹2000 तक की अतिरिक्त वसूली कर रहे हैं। पैसा देने वालों को सीधे फिटनेस प्रमाणपत्र दे दिया जाता है,जबकि विरोध करने वालों को तकनीकी खामियों के नाम पर दौड़ाया जाता है।स्थानीय वाहन स्वामियों का कहना है कि इस भ्रष्टाचार की जानकारी प्रशासन को भी है,लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आरटीओ कार्यालय में सक्रिय दलालों का यह गिरोह विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के बिना नहीं फल-फूल सकता।