सुल्तानपुर24जुलाई24*शिक्षा मित्र पूनम मिश्रा को मिली जनपदीय महिला मोर्चा उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी*
सुल्तानपुर – आदर्श शिक्षामित्र एसोसिएशन सुल्तानपुर में जनपदीय समिति ने काफी विचार के उपरांत प्राथमिक विद्यालय बेलासदा विकास क्षेत्र भदैंया की शिक्षा मित्र पूनम मिश्रा को जिला महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है।इनकी नियुक्ति वर्ष 2002 में शिक्षामित्र के पद पर हुई थी। जिलाध्यक्ष आदर्श शिक्षामित्र एसोसिएशन सुल्तानपुर दिनेश चंद्रा ने बताया कि शिक्षामित्रों के हित के लिए पूनम मिश्रा के द्वारा हमेशा बढ़-चढ़कर प्रयास किया गया है। इनके द्वारा विद्यालय में शिक्षण कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जाता है। विद्यालय के बच्चे शिक्षामित्र पूनम मिश्रा से घुले मिले रहते हैं। और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करते हैं। इनके व्यवहार से बच्चों में तनिक भी डर या भय का वातावरण नहीं रहता है।शिक्षा क्षेत्र के साथ साथ इन्होंने सामाजिक कार्य मे भी एक अलग मिसाल कायम किया है। गरीबो की मदद व मृतक शिक्षामित्रो के परिवार को आर्थिक मदद भी करती रहती है। बताते चले कि इनके ससुर श्री शिव नारायण मिश्र जी लम्भुआ विधान सभा से विधायक भी रह चुके है। तथा पति हाईकोर्ट लखनऊ के सीनियर अधिवक्ता है। संगठन के महामंत्री प्रदीप यादव ने बताया कि पूनम मिश्रा ने शिक्षा के क्षेत्र में और संगठन के प्रति उत्तरदायित्व को निभाने में अनूठा प्रदर्शन किया है।नवीन जिम्मेदारी के निर्वहन के प्रति जब शिक्षामित्र पूनम मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं हर संभव शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए हमेशा से प्रयासरत रही हूं।वह चाहे न्याय पंचायत,विकास क्षेत्र या जनपद का हो मैंने हमेशा संगठन के साथ मिलकर कार्य किया है। आज जनपदीय महिला मोर्चा उपाध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी दी गई है इसके लिए मैं शीर्ष नेतृत्व को बहुत-बहुत धन्यवाद आभार ज्ञापित करती हूं, और विश्वास दिलाती हूं कि मैं संगठन के विश्वास पर हमेशा खरी उतरूंगी और शिक्षामित्र भाई बहनों के हित के लिए सतत प्रयासरत रहूंगी। उक्त चयन पर जिलाध्यक्ष दिनेश चन्द्रा, संरक्षक के.सी.मिश्र, वरिष्ठ सलाहकार अखिलेश तिवारी, भारतयादव, हरिओम भट्ट,महामंत्री प्रदीप यादव, उपाध्यक्ष राम शिरोमणि वर्मा,जंग बहादुर सिंह , अरूण यादव,शिव बहादुर, किरन वर्मा, रीना उपाध्याय,आदि लोगो ने बधाई दी है। उक्त की जानकारी मीडिया प्रभारी सुतीक्षण तिवारी ने दी है।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें