सुल्तानपुर24अगस्त21**जनपद में बढ़ रहा है विशेषज्ञ डाक्टरों का आना*
*रजा़ हास्पिटल में स्त्री एवं प्रसूति रोग तथा ह्रदयरोग का इलाज हुआ आसान*
*सुलतानपुर* प्रदेश के सु-प्रसिद्ध चिकित्सको का जनपद में लगातार आना हो रहा है,जिसके चलते अब स्थानीय मरीजों को राजधानी या फिर गैर जनपदों में जाकर इलाज कराने से निजात मिल रही है। हाल ही में प्यारे पट्टी स्थित रजा़ हास्पिटल में कई विशेषज्ञ डाक्टरों ने ओपीडी की शुरुआत की है, इन डाक्टरों में मुख्य रूप से डाॅ. रोहित यादव एम.बी.बी.एस., एम.डी., डी.आई.पी.(कार्डियोलाॅजी) ह्रदयरोग एवं आन्तरिक रोग विशेषज्ञ प्रत्येक बृहस्पतिवार प्रातः 11बजे साय 4 बजे तक रजा़ हास्पिटल में मरीजों का उपचार करेंगे। रजा़ हास्पिटल के डायरेक्टर डां.हैदर एवं प्रवक्ता मोहम्मद युसुफ एडवोकेट ने संयुक्त रूप से बताया कि डाॅ. रोहित यादव के साथ ही बी. आर. डी. मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से डाॅ. अंजली वर्मा स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ (एम.बी.बी.एस.)ओ.बी.एस. गायनी प्रतिदिन 2 बजे से सायं 7 बजे तक रजा़ हास्पिटल में ओपीडी एवं सीजर भी करेगी। प्रबंधक एवं प्रवक्ता ने कहाकि इनके अतिरिक्त रजा़ हास्पिटल में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा उपलब्ध है। मरीजों के लिए प्रशिक्षित स्टाफ व डाक्टर द्वारा हर समय चिकित्सीय सुविधा देने का काम किया जा रहा है।
More Stories
उत्तराखण्ड9जुलाई25*उत्तराखंड में मिला ‘छोटा अमरनाथ’?
सन्तकबीरनगर9जुलाई25* पर्यावरण दिवस पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित*
अयोध्या9जुलाई25*स्वास्थ्य विभाग ने रेफर मरीजों के लिए शुरू की नई पहल*