सुल्तानपुर20अगस्त24*नागेन्द्र सिंह बनाए गए विहिप के प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख*
*काशी प्रांत विश्व हिन्दू परिषद के 22 जिलों की बैठक हुई आयोजित*
सुलतानपुर।काशी प्रांत विश्व हिन्दू परिषद की 22 जिलों की दो दिवसीय योजना बैठक प्रयागराज के संपन्न हुई।बैठक में काशी प्रांत के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी विहिप, बजरंग दल,मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी की बहनें मौजूद रही। बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के काशी प्रांत के प्रचारक रमेश जी, विहिप के केन्द्रीय संगठन मंत्री विनायक राव देश पाण्डेय, क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेन्द्र, प्रांत संगठन मंत्री नितिन जी, पूर्व आईजी केपी सिंह प्रांत अध्यक्ष का उद्बोधन हुआ।बैठक में आगामी योजना पर विस्तार से चर्चा हुई और काशी प्रांत के सभी जिलों के पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई।प्रमुख रूप से विहिप सुलतानपुर के विभागाध्यक्ष नागेन्द्र सिंह एडवोकेट को काशी प्रांत का विशेष संपर्क प्रमुख बनाया गया है।सुशील को प्रांत संयोजक बजरंग दल,आनंद शुक्ला को प्रांत सह समरसता प्रमुख बनाया गया है सीमा सिंह कट्टर सनातनी को जिला संयोजक दुर्गावाहिनी, डॉ आकृति अग्रहरि को दुर्गा वाहिनी सहसंयोजिका बनाया गया है।सरोज देवी को जिला प्रम
More Stories
बाँदा18अक्टूबर25*हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 02 अभियुक्तों को थाना अतर्रा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।
बाँदा18अक्टूबर25*थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।
पूर्णिया18अक्टूबर25*छात्राओं की सुरक्षा हेतु कार्यरत उड़ान गश्ती के द्वारा पूर्णिया के विभिन्न स्कूल, कॉलेज तथा पार्क का भ्रमण किया गया।