*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*
सुल्तानपुर2अगस्त25*अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए बल्दीराय पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
चोरी के मामले में वांछित हरिश्चन्द्र उर्फ गुड्डू को पुलिस ने ग्राम सोरांव की बंद चक्की के पास से धर दबोचा। आरोपी के पास से एक विछिया और 2040 रुपए नकद बरामद।पुलिस की इस सटीक कार्रवाई से अपराधियों में मचा हड़कंप,क्षेत्र में कायम हुआ सुरक्षा का भरोसा।थाना प्रभारी नारद मुनि सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में दर्ज मुकदमे में विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय भेजा गया।कार्रवाई में उपनिरीक्षक राजदेव यादव,कांस्टेबल राधेश्याम यादव व पवन कुमार की रही अहम भूमिका।
More Stories
जयपुर3अगस्त25*अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के 10वे वार्षिक अधिवेशन का भव्य आयोजन
वाराणसी3अगस्त25*पीएम ने अपने संसदीय क्षेत्र में 2200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी।
गाजीपुर3अगस्त25*हर घर क आज इहे हाल भइल बाटे/मोबाइल में लोग इहवाॅं दिन-रात काटे” _ हरिशंकर पाण्डेय