सुल्तानपुर15मार्च25*एक ही गांव के 6 लोगो का पुलिस मे हुआ है चयन*
*दो सगी बहनें व एक भाई सहित 6 का हुआ उतर प्रदेश पुलिस में चयन।*
*सुल्तानपुर कुड़वार – उत्तर प्रदेश पुलिस जारी परीक्षा परिणाम में कुड़वार ब्लॉक के नौगवाँतीर ग्राम के एक साथ 6 लोगो का चयन हुआ।एक ही परिवार की दो सगी बहने व एक भाई सहित 6 लोगों के चयन से परिवार, व ग्राम के लोगों में खुशी का माहौल हैं।*
*नौगवाँतीर गाँव के अधिवक्ता विजय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि विनोद सिंह की दो बेटियां खुशी सिंह व नेहा सिंह व बेटा आदर्श सिंह और स्वर्गीय बब्बन सिंह के सेना से रिटायर पुत्र सिंह व सुनील सिंह के पुत्र आशुतोष सिंह व श्रीशंकर सिंह के पुत्र उग्रसेन सिंह का चयन उत्तर प्रदेश पुलिस में हुआ हैं।*
More Stories
मथुरा27अप्रैल25*आरक्षण को लेकर अखिल भारतीय जाट महासभा द्वारा विशाल बैठक का आयोजन किया गया*
मथुरा27अप्रैल25*1 मई को मथुरा बंद रहेगा, राष्ट्रवादी संगठनों ने किया आह्वान
मथुरा27अप्रैल25*वक्फ सुधार जन जागरण अभियान पर भाजपा ने मथुरा में आयोजित की कार्यशाला