सुल्तानपुर09मई24*राष्ट्रीय स्वाभिमान एवं आत्मसम्मान के प्रतीक महाराणा प्रताप की ४८५वीं जयंती मनाई गई…..
क्षत्रिय सभागार परिसर में राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सुलतानपुर के तत्वावधान में साहस, शौर्य, स्वाभिमान और राष्ट्र गौरव के प्रतीक राष्ट्र रत्न महाराणा प्रताप की 485वीं जयन्ती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पार्चन किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय पुस्तकालय हाल में विचार- गोष्ठी एवं अन्य कार्यकम सम्पन्न हुए। क्षत्रिया समिति के अध्यक्ष संजय सिंह एडवोकेट, वरिष्ठ भाजपा नेता डाक्टर एमपी सिंह, विहिप जिलाध्यक्ष डॉ निशा सिंह , क्षत्रिय कल्याण परिषद के राष्ट्रीय सचिव आरपी सिंह, अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा, दीप सिंह सभासद, बसंत सिंह, अमित सिंह सहित दर्जनों प्रमुख जन रहे मौजूद।
More Stories
मध्यप्रदेश07जुलाई25*पटौदी परिवार को बड़ा झटका, सैफ अली खान ने भोपाल में अपनी 15,000 करोड़ रुपये की पैतृक संपत्ति खो दी।*
*दिल्ली07जुलाई25*भारत में बनेगा रूसी Su-57E, Su-35M की भी होगी सप्लाई..!*
मथुरा 7 जुलाई 25*थाना माँट पुलिस द्वारा एक नफर वाँछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।