सुल्तानपुर 11जनवरी 26*श्री सिंह राय भालेसुल्तान इंटर कॉलेज, हलियापुर में सांसद किशोरीलाल ने किया ओपन जिम का लोकार्पण*
*छात्रों के सर्वांगीण विकास और बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में अहम पहल*
बल्दीराय/सुल्तानपुर*संसदीय क्षेत्र अमेठी के अंतर्गत हलियापुर कस्बे स्थित श्री सिंहराय भालेसुल्तान इंटरकॉलेज में रविवार को सांसद किशोरीलाल द्वारा ओपन जिम का लोकार्पण किया गया। यह ओपन जिम सांसद निधि से स्थापित किया गया है, जिसका निर्माण कार्यदाई संस्था पीसीसीडी निर्माण इकाई, सुल्तानपुर द्वारा कराया गया।
लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद किशोरीलाल ने कहा कि आज के समय में शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक स्वास्थ्य भी अत्यंत आवश्यक है। विद्यालय परिसर में ओपन जिम की स्थापना से छात्रों को पढ़ाई के साथ नियमित व्यायाम का अवसर मिलेगा, जिससे उनका शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि ओपन जिम न केवल विद्यार्थियों के लिए बल्कि आसपास के आम नागरिकों के लिए भी स्वास्थ्य लाभ का केंद्र बनेगा।
सांसद ने आगे कहा कि जनता ने उन्हें अपना प्रतिनिधि चुनकर संसद भेजा है, इसलिए क्षेत्र का समग्र विकास करना उनका दायित्व है। शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए निरंतर विकास कार्य किए जा रहे हैं। ओपन जिम जैसी योजनाएं युवाओं को नशे और गलत आदतों से दूर रखकर सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने में सहायक होंगी।
विद्यालय प्रबंधन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे छात्रों में खेल और फिटनेस के प्रति रुचि बढ़ेगी तथा शारीरिक शिक्षा को नई मजबूती मिलेगी।
कार्यक्रम में डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्राचार्य दिग्विजय सिंह, वेद प्रकाश सिंह, इंद्र बहादुर सिंह, अवधेश उपाध्याय, निर्भय सिंह, गंगाराम यादव, नकछेद यादव, अजय सिंह सहित सैकड़ों सम्मानित लोग, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। ओपन जिम के लोकार्पण से पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखने को मिला।

More Stories
कानपुर नगर 13 जनवरी 26*पशुओं के अवशेष के मामले में 11 लोगों के नाम दर्ज हुई रिपोर्ट
प्रतापगढ़13जनवरी*भूमि पर जबरन कब्जे, संपति हड़पने के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल*….
सुल्तानपुर 13जनवरी26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुल्तानपुर की कुछ महत्वपूर्ण खबरें