सुल्तानगंज बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपीआजतक।
सुल्तानगंज बिहार09अगस्त23*आशा कार्यकर्ताओं ने हड़ताल के 27 वें दिन थाली पिटकर विरोध प्रदर्शन किए|
आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग को अनिश्चित कालीन हड़ताल के 27 वें दिन थाली पिटकर विरोध प्रदर्शन किए|
आशा कार्यकर्ताओं ने अनिश्चित कालीन हड़ताल के 27 वें दिन बिहार सरकार से दस हजार रुपये मानदेय सहित सरकारी कर्मचारी का दर्जा थाली पिटकर किए|
भागलपुर सुलतानगंज के रेफरल अस्पताल में मंगलवार को आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल के 27 वें दिन बिहार सरकार के विरुद्ध थाली पीटकर विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी मांग बिहार सरकार से दस हजार रुपये मानदेय सहित सरकारी नौकरी का दर्जा देने की मांग किया गया| इस दौरान आशा कार्यकर्ता पुनम देवी, नीलम देवी, पुजा देवी ने बताया कि हम लोगों को बिहार सरकार एक हजार रुपये मानदेय दे रही है| इससे हम लोगों का कोई गुजारा नही हो रहा है| जबकि हर बच्चे को देखभाल एंव महिला प्रस्वा देखभाल करते हुए सरकार के द्वारा दी जा रही व्यवस्था को गरीब प्रस्व महिला व बच्चे को उपलब्ध करते हुए कार्य कर रहे हैं| कोरोना काल में भी बिहार सरकार के निर्देश पर हर समय कार्य करने पर भी हम लोगो को कोई भी सरकारी सहयता है सरकारी नौकरी का दर्जा नहीं दिया गया| और कोरोना काल का भी रुपये का भुगतान नही किया गया है| जबतक बिहार सरकार हमलोगों को दस हजार रुपये मानदेय एंव सरकारी सुविधा नहीं दिया जाएगा तबतक हमलोग अनिश्चित कालीन हड़ताल एंव धरना प्रदर्शन जारी रहने की बात कही | इस दौरान सैकड़ों आशा कार्यकर्ता कमौजूद थे|
More Stories
मथुरा 12जुलाई 2025 गुरु हैं देश के राष्ट्र निर्माता एवं हमारे मार्गदशक -समीर बंसल*
लखनऊ12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*जयपुर12जुलाई25*SI भर्ती जनता को नकल से बने थानेदारों के भरोसे नहीं छोड़ सकते’,