सिंगरौली15मई24*बाइक चोरों का पर्दाफाश, पुलिस ने 7 को किया गिरफ्तार, 12 बाइकें बरामद*
*बैढ़न, जयंत सहित आस-पास के क्षेत्रों से चुराई थी मोटर साइकिलें*
*सिंगरौली।* थाना प्रभारी विध्यनगर शिवपूजन मिश्रा तथा चौकी प्रभारी जयंत सुरेन्द्र यादव को एक बड़े मोटरसाइकिल चोर गिरोह को पकड़ने में कामयाबी मिली है। जिसमे जयंत, कोतवाली वैढ़न सहित आस-पास से चोरी गई करीब 12 लाख कीमती 12 मोटरसाइकल जप्त कर चोर गिरोह के 07 सदस्यों को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
मिली जानकारी के अनुसार 2 मई को सरसवाह बस्ती में रात्रि एक घर से मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट चौकी जयंत को प्राप्त हुई। जिस पर चौकी प्रभारी जयंत द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मोटरसाइकिल चोरों की तलाश की जाने लगी जिस पर जयंत पुलिस टीम को एक बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल में तीन लोग दिखे जिनका पीछा कर पकड़ा गया, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किए जिनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो मोटरसाइकल चोरी करना कबूल किया एवं चोरी की कुछ मोटरसाइकल जयंत वर्कशाप के जंगल और कुछ मोटरसाइकल अपने घर छुपाना कबूल किया।
*इनकी हुई गिरफ्तारी–*
जिनसे चोरी की सभी मोटरसाइकल जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने. श्रीमान उर्फ छोटे पटेल 20 वर्ष, धीरज उर्फ राहुल सिंह 38 वर्ष, सतीश द्विवेदी 26 वर्ष तीनों निवासी ग्राम खड़बड़ा थाना अमिलिया जिला सीधी के रहने वाले है जो जयंत और आस-पास के क्षेत्र से मोटरसाइकल चुराने आते थे इन चोरों के पास से 2 अपाची, 1 पल्सर, 1 यामाहा ेंसनजव, 1 जअे फोनिक्स, 1 होंडा साइन, । डिस्कवर, 1 पैशन प्रो, 1 हीरो डिलक्स गाड़ियों जप्त की गई हैं, जिनकी कीमत करीब 10 लाख रुपए है। तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिनको न्यायालय पेश किया जाएगा। चूंकि आरोपी दूसरे जिले के निवासी थे और जयंत आकर चोरी करते और फिर भाग जाते इसीलिए चोरों को पकड़ने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
*कोतवाली पुलिस ने भी 3 मोटर साइकिल किया बरामद–*
इसके अतिरिक्त थाना बैढन पुलिस द्वारा भी 04 आरोपी इबरार खान उर्फ इम्मू पिता नवाब खान उम्र 22 वर्ष निवासी गढही टोला मउगंज थाना मउगंज, इलाकत खान पिता हजीम उल्ला उम्र 33 वर्ष निवासी भाटी थाना मउगंज, खालिद हुसैन पिता रमजान हुसैन उम्र 23 वर्ष निवासी उमरी थाना मउगंज, सियाराम वैश्य पिता रामजी वैश्य, उम्र 34 वर्ष. निवासी हर्रहवा, थाना बैढन को गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से 03 मोटर सायकल जप्त की गई है, जिनकी कीमत करीब 02 लाख रूपये है।
*इनकी रही भूमिका–*
उपरोक्त कार्यवाहियों में वौकी प्रभारी जयंत सुरेंद्र यादव के साथ सहायक उप निरीक्षक श्याम बिहारी द्विवेदी, राजवर्धन सिंह परिहार, सतीश दीक्षित, प्रधान आरक्षक विष्णु बहादुर, बीरेंद्र पटेल, आरक्षक महेश पटेल, अशोक यादव, सुरेंद्र यादव तथा चौकी सासन के उप निरी. संदीप नामदेव, थाना बैढन के सउनि. सुरेन्द्र रावत, प्रआर. जितेन्द्र सेंगर, प्रआर. अंकित सिंह की मुख्य भूमिका रही।
More Stories
राजौरी01जुलाई25 में घुसपैठ की कोशिश नाकाम
जम्मू कश्मीर01जुलाई25 जम्मू में 3 जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा की करंट
जबलपुर01जुलाई25*यदि बच्चे माता-पिता की देखभाल नहीं कर रहे, तो ऐसे कर सकते हैं केस*