सासाराम12फरवरी25*स्नेहा मामले में नौ दिन बाद वाराणसी में दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा, इंसाफ दिलाने के लिए सासाराम व करगहर में निकाला गया कैंडल मार्च*
_________________________ *रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आजतक ✍️*
3रहने वाली छात्रा की वाराणसी में मौत के नौ दिन बाद भेलूपुर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। प्राथमिकी मृतिका छात्रा के पिता सासाराम के तकिया निवासी सुनील सिंह की तहरीर के आधार पर की गई है। सुनील सिंह ने बताया कि उनकी बेटी स्नेहा सिंह जवाहर नगर एक्सटेंशन कॉलोनी स्थित रामेश्वरम हॉस्टल में रह कर मेडिकल प्रवेश परीक्षा की कोचिंग कर रही थी। गत एक फरवरी की सुबह 7:10 बजे उन्हें कॉल कर सूचना दी गई कि आपकी बेटी की मौत हो गई है। सुनील सिंह ने कहा कि वह अपनी बेटी के हॉस्टल पहुंचे। उन्होंने देखा कि उनकी बेटी की हत्या कर उसे दुपट्टे और गमछे के फंदे के सहारे खिड़की से लटका दिया गया था। सुनील सिंह ने कहा कि यह काम हॉस्टल संचालक रामेश्वरम पांडेय का हो सकता है। भेलूपुर एसीपी डॉ. ईशान सोनी के मुताबिक छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर इस मामले में मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है। निष्पक्षता के साथ इस मामले की जांच की जा रही है और आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इधर, स्नेहा को इंसाफ दिलाने को लेकर बुधवार को सासाराम शहर में समाजिक कार्यकर्ताओं एवं युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च कुशवाहा भवन से पोस्ट ऑफिस चौराहे तक निकाली गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में समाजिक कार्यकर्ता, युवक व युवतियां शामिल हुईं। सभी हाथों में बैनर लेकर स्नेहा के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे थे। करगहर बाजार में भी स्थानीय नेताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्नेहा के इंसाफ के लिए कैंडल मार्च निकाला।
More Stories
भागलपुर13फरवरी25*बाईपास थाना अंतर्गत अपहृत व्यक्ति 10 घंटे के अन्दर सकुशल बरामद ।
सहारनपुर13फरवरी25*शब-ए-बारात पर सहारनपुर में बदला यातायात प्लान, भारी वाहनों की नो-एंट्री रात 2 बजे तक
सहारनपुर13फरवरी25*जिलाधिकारी सहारनपुर के नो हेलमेट नो फ्यूल के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे कुछ पेट्रोल पंप संचालक*