सागर2अगस्त25*सागौनी चैनपुरा के नागरिकों ने पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह से भेंट कर आभार व्यक्त किया*
*सागर। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के सागौनी व चैनपुरा ग्रामों से आए नागरिकों ने पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह से भेंट कर समस्याओं के निराकरण के लिए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। भेंट करने वालों में पूर्व सरपंच मंगल सिंह सागौनी, गणेश सिंह, पटैरिया जी सत्ताढाना, मंगल सिंह चंद्रहास, रवि सिंह राजपूत, अभय सिंह चैनपुरा, देवी सिंह, रामजी सिंह, जगदीश पटेल, भागीरथ पटेल, दीपक पटेल, रविकांत पटेल, प्रभु पटेल, मुन्ना पटेल, भगवान सिंह पटेल, चैन सिंह साहू, सचिन श्रीवास्तव, ज्ञान सिंह गूजर, राजेश पटेल, वीरेंद्र रैकवार, लीलाधर सेन, कुलदीप सिंह राठौर, राजेंद्र सिंह ठाकुर सहित अनेक ग्रामवासी शामिल रहे।*
More Stories
मथुरा2अगस्त2025*रक्षा सूत्र वीरों के नाम: खजानी वेलफेयर सोसाइटी ने सैनिकों संग मनाया भावपूर्ण रक्षाबंधन*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *स्काउट्स के छात्रो ने जिला अधिकारी पवन कुमार गंगवार को स्कार्फ पहना कर किया स्वागत*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *शासन के निर्देशों की पशुपालन विभाग व ईओ कर रहे अनदेखी*