*👉सहारनपुर खबर,,,,*
सहारनपुर8अगस्त25*नगर कोतवाली प्रभारी सुनील नागर ने अपनी पुलिस टीम के साथ किया फर्जी काॅल सेंटर चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़*
*➡️मौके से 4 महिलाओं/लड़कियों सहित 11 अभियुक्त गिरफ्तार,यह काॅल सेंटर चलाने वाले सभी अभियुक्त दूसरे प्रदेशों के रहने वाले*
*➡️घंटाघर स्थित होटल रिडेक्सन में फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से अन्तर्राष्ट्रीय ऑनलाईन ठगी साईबर फ्राड करने वाले गिरोह के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 14 लैपटॉप,11 मोबाईल फोन,3 लैपटॉप चार्जर,5 हैडफोन एवम 4900 रुपये नगद बरामद*
*➡️जिसका जोरदार खुलासा आज एसपी देहात सागर जैन द्वारा पत्रकारों के साथ एक वार्ता के दौरान भी किया गया*
*सहारनपुर*/
कोतवाली नगर प्रभारी सुनील नागर ने अपनी एक पुलिस टीम के साथ घंटाघर स्थित एक होटल पर छापेमारी करते हुए पकड़ा एक फर्ज़ी काॅल सेंटर चलाने वाला गिरोह।मौके से 4 महिलाओं/लड़कियों सहित 11 अभियुक्तों को किया गिरफतार।जहां से मौके पर पुलिस ने बेइंतहा लेपटाप,चार्जर,हैडफोन नकदी बरामद की।जिसका खुलासा आज एसपी देहात सागर जैन द्वारा पत्रकारों के साथ एक वार्ता के दौरान भी किया गया।आपको बता दें,कि कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत घंटाघर के निकट होटल रिडेक्शन में फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से अन्तर्राष्ट्रीय ऑनलाइन ठगी साईबर फ्राड करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कुल 11 अभियुक्तगण 7 अभियुक्त एंव 4 अभियुक्ता रोहित शर्मा पुत्र प्रवीण कुमार शर्मा निवासी ए-70 गुजरावाला टाऊन, पार्ट 1 दिल्ली,अनींग दौलगुपुनू पुत्री शिबू निवासी डी-1-4 राजपाल चौक,द्वारा सेक्टर 7 पालम एक्सटेनसन दिल्ली स्थायी पता मर्जा डेली मार्किट,कर्बी जिला एन्गलोंग राज्य असम,जसटीन उर्फ जेनगुलीन सिंगसन पुत्र सोंगपू सिंहसन निवासी मोतबंग,थाना सापोर मैना, जनपद कांगपुकी राज्य मणिपुर,प्रयास पुत्र गौरंग ग्राम अपर शिरु बरी,घायाबरी थाना कारसोंग जनपद दार्जिलिंग वेस्ट बंगाल.निकिता पुत्री किशना राय निवासी कारसोंग टाऊन,सैन्ट मैरी विलेज,थाना कारसोंग दार्जिलिंग,पश्चिम बंगाल,विक्रम पुत्र मदन कुमार निवासी सी,93 थाना मुकुंदपुर दिल्ली.सैमुअल पुत्र स्व रुलटीन खुमार निवासी लमका निकट होटल वेनिस जनपद चुरा चाँदपुर मणिपुर,चेनाँयहुन पुत्र जोन निवासी धीमारपुर,पुर्ना बाजार,निकट ग्राम जोलीवी थाना पुराना बाजार,जनपद दीमारपुर नागालैंड,सायरोनिलिया पत्नी चेनाँयहुन निवासी दीमारपुर पुराना बाजार, थाना पुराना बाजार जनपद दीमारपुर नागालैंड,करण सरीन पुत्र विनोद सरीन निवासी डी-197 सैनिक नगर,थाना उत्तम नगर दिल्ली एंव सोनिया पत्नी करन सरीन निवासी डी-59 माँगेराम पार्क थाना उत्तम नगर,दिल्ली को होटल रिडेक्शन,घंटाघर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 14 लैपटॉप,11 मोबाईल फोन, 3 लेपटॉप चार्जर,5 हैडफोन व 4,900/- रुपये नगद बरामद हुए।पकड़े गए सभी अभियुक्तो ने पुलिस के सामने अनेकों बड़े खुलासे किये।जिसका जोरदार खुलासा आज एसपी देहात सागर जैन द्वारा पत्रकारों के समक्ष भी किया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुनील नागर के अलावा निरीक्षक सिराजुद्दीन,उपनिरीक्षक रविन्द्र धामा,वेदप्रकाश,विवेक कुमार,हेड कांस्टेबल विकास,नीरज,तरुण शर्मा, कांस्टेबल अभिषेक खोखर,गौरव,अंकित तिवारी,अंकित निगम,चिराग,राजेश महिला कांस्टेबल मीनाक्षी,रिम्पी,अनु तोमर शामिल रहे।
More Stories
कौशांबी8अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशांबी8अगस्त25*सोशल सेक्टर विभागों द्वारा किया गया तहसील स्तरीय शिविर का आयोजन*
कौशांबी8अगस्त25*शहीद के स्मारक में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद दिए अंगवस्त व स्मृति चिन्ह*