🆕 सहारनपुर ब्रेकिंग….
सहारनपुर31मई25*मादक पदार्थों की तस्करी की गतिविधियों की रिपोर्टिंग के लिए हैल्पलाईन नंबर 1933
जनपद में स्थित समस्त डिजिटल सिनेमा व मल्टीप्लेक्स के प्रत्येक शो में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने तथा जागरूकता बढ़ाए जाने के तहत शो में हेल्प लाइन नंबर का किया जाएगा निःशुल्क प्रदर्शन*
सहारनपुर जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशों के क्रम में सहायक आयुक्त, राज्य कर एवं प्रभारी पूर्व मनोरंजन कर कार्य डी०के० सिंह ने जनपद के जी0एन0जी0 एंटरप्राइजेज मल्टीप्लेक्स, राकेश सिनेमा (रोलिंग हिल्स), कल्पना सिनेमा, चौधरी एस एस मल्टीप्लेक्स, विजय टॉकीज, अमन पैलेस के स्वामी, प्रबंधक, संचालक एवं लाइसेंसी को निर्देश दिए कि मादक पदार्थो की तस्करी की गतिविधियों की रिपोर्टिंग के लिए मानस हैल्पलाईन नं0 1933 के बारे में जागरूकता बढ़ाये जाने के उद्देश्य से जनपद में अवस्थित समस्त डिजिटल सिनेमा व मल्टीप्लेक्स के प्रत्येक शो में निःशुल्क प्रदर्शन सुनिश्चित कराया जाए।

More Stories
कानपुर देहात13नवम्बर25*अमराहट कैनाल तहसील सिकन्दरा स्थित यमुना नदी में 2.00 लाख मत्स्य अंगुलिका छोड़ी गयी।*
कानपुर देहात 12 नवंबर 2025*विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन, दी गई जानकारी*
पंजाब 13/11/25*गांव से सप्लाई हो रहा मिलावटी दूध, लोगों ने की कार्यवाई की मांग