सहारनपुर31जुलाई24*थाना देहात कोतवाली एवम थाना जनकपुरी से बडी खबर*
*➡️थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने किया,चोरी का जोरदार खुलासा,चोरी के सामान एवम नकदी सहित दो शातिर चोर गिरफ्तार*
*➡️इंस्पेक्टर जनकपुरी प्रमोद कुमार सिंह की पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी,दुष्कर्म का फरार आरोपी 4 माह बाद गिरफ्तार*
*➡️थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह की पुलिस टीम की एक और बड़ी कार्रवाई,लेपटाॅप व अन्य सामान चोरी करने वाला चोर चंद ही घंटों में गिरफ्तार,लेपटाॅप बरामद,,एक अन्य मामले में 3 युवको का शांतिभंग में हुआ चालान*
*➡️एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन कड़े निर्देशो के चलते अपराधियों की हो रही है,धड़ाधड़ गिरफ्तारिया*
*सहारनपुर*/
अपराध नियंत्रण हेतु जनपद सहारनपुर में इस समय पुलिस द्वारा अपराध करने वालों की धड़ाधड़ गिरफ्तारिया की जा रही है।आज *थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर अजयपाल सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से किया,चोरी का जोरदार खुलासा.जिसमे दो शातिर चोरों की गिरफ्तारी कर चोरी का सामान एवम नकदी बरामद की गई।आपको बता दें,कि एक वादियां द्वारा *थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी* को एक लिखित तहरीर देते हुए कुछ अज्ञात चोरों पर प्राथमिक विद्यालय गदनपुरा से एक गैस सिलेंडर,बर्तन चोरी होने का आरोप लगाया था और यही नही इकबाल कुरैशी प्राधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय गांव सरकडी खुमार ने भी स्कूल से दो सोलर पेनल चोरी होने की एक लिखित तहरीर थाना देहात कोतवाली पुलिस को दी थी।इन चोरियो को लेकर हरकत में आये में *इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी* एक टीम का गठन कर चोरों की तलाश में लगा दी।कल रात थाना देहात कोतवाली पुलिस ने दो शातिर चोरों रजत पुत्र रोहतास एवम नीटू पुत्र महेन्द्र दोनों ही निवासी ग्राम गदनपुरा चैकिंग के दौरान पेट्रोल पम्प के पास से पकड़ लिया,जिनके पास से चोरी का गैंस सिलेंडर,दो कट्टों में स्कूल से चोरी हुए 49 बर्तन,एक साईकिल एटलस एवम 1200 रूपए नकद बरामद किए।पकड़े गये दोनों शातिर चोरों ने पुलिस टीम को बताया,चोरी के बर्तन इत्यादि बरामद सामान हमने प्राथमिक विद्यालय से चोरी किया था तथा जो रूपए हमसे मिले है वह चोरी की सोलर पेनल प्लेटो के है जो हमने एक अज्ञात कबाड़ी को बेच दी थी।इसके अलावा *थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम टीपी नगर चौकी प्रभारी विवेक वैधवान ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से आज एक ऐसे रेप के आरोपी साहिल पुत्र मुर्तजा निवासी खुर्द को पाडली खुशहालपुर स्थित पानी की टंकी के पास से गिरफ्तार किया,जिसने मई माह मे एक लड़की को शादी का झांसा देकर पहले तो उसके साथ रेप किया तथा बाद में पीडिता के साथ गाली ग्लोच कर जान से मार डालने की धमकी देकर फरार हो गया,यह रेप का मामला थाना जनकपुरी में लगभग 4 माह से पेंडिंग पड़ा था,जिस पर *इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह* ने तत्काल संज्ञान लेते हुए एक टीम का गठन कर इस रेप के आरोपी के पीछे लगा दी,जिसे पाडली खुशहालपुर से पकड़ लिया गया।जबकि *थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम राकेश केमिकल चौकी प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से एक लेपटाॅप चोर को चोरी के लेपटाॅप सहित गिरफतार कर लिया।आपको बता दें,कि बेरीबाग स्थित एक कांवड़ शिविर से रोहित सैनी का काले बैग में रखा HP कम्पनी का लेपटाॅप,लेपटाॅप चार्जर एवम एक मोबाइल किसी चोर ने चोरी कर लाया था,जिसकी तहरीर मिलते ही *इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह* के निर्देश पर इस लेपटाॅप चोर प्रिंस पुत्र श्याम कुमार निवासी रंजीत नगर,जिम वाली गली बेरीबाग को ढमोला नदी पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया।बता दें,कि इस शातिर चोर की चंद ही घंटों में हुई गिरफ्तारी।इसके अलावा *इंस्पेक्टर जनकपुरी प्रमोद कुमार सिंह* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से क्षेत्र की शांति व्यवस्था में खलल डालने एक युवक साकिब पुत्र शकील निवासी खानआलमपुरा का शांतिभंग में किया चालान।और यही नहीं *इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम जेल चौकी प्रभारी सुबोध कुमार ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करते हुए क्षेत्र की शांति मे खलल डालने वाले दो अभियुक्तो नीरज पुत्र राजकुमार निवासी सुक्खूपुरा बेरीबाग एवम गोपाल पुत्र शोभाराम निवासी हसनपुर भलस्वा का शांतिभंग में किया चालान।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*