*ब्रेकिंग न्यूज✍️*
सहारनपुर3जुलाई25*धर्म के नाम पर राजनीति करना ठीक नहीं सांसद इमरान मसूद…*
*सहारनपुर;* *कावड़ यात्रा को लेकर इमरान मसूद ने कहा देखने वाले देखते रह जायेगा सेवा करने वाले सेवा करते रहेंगे पुलिस लाइन पहुंचे सांसद इमरान मसूद ने कावड़ यात्रा को लेकर कहा कि हर साल की भांति भी इस बार भी मुस्लिम समुदाय के लोग कावड़ लाने वालों कावड़ियों की सेवा में रहेंगे यही हिंदू मुस्लिम भाईचारे की एकता का प्रतीक हे इमरान मसूद ने निशाना साधते हुवे बातों ही बातो में कहा कि धर्म के नाम पर भी राजनीति हो रही है यह सही नहीं है, सपा सांसद एचडी हसन द्वारा हिंदू संगठनों पर चेकिंग के नाम पर मुजफ्फरनगर मे पेंट उत्तरावी गई यह पेलगाव में जिस तरह आतंकवादियों ने पेंट उतरवाकर घूमने गए लोगो की गोली मारकर. हत्या की उसी मुजफ्फरनगर में भी आतंकवादियों जैसा काम इन लोगों ने किया है, इस पर इमरान मसूद ने कहा कि इस तरह की बयान बाजी से बचना चाहिए क्योंकि ऐसे में हिंदू मुस्लिम भाईचारे का सौहार्द्ध बिगड़ सकता है । सवाल के जवाब में इमरान मसूद ने कहा कि मुस्लिम लोग कावड़ हिन्दू भाइयो के लिए कावड़ बनाते हैं इससे बड़ी बात क्या होगी…*
*सहारनपुर जोगेंद्र कल्याण…*
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें