सहारनपुर29सितम्बर24*जनपद की क्राइम रिपोर्ट
*➡️थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संतोष कुमार त्यागी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम इस्लामनगर चौकी प्रभारी आनन्द पोसवाल ने अपनी सहयोगी टीम के साथ किया,लूट का सफल अनावरण*
*➡️लूटी हुई इटियोज टोयटा गाड़ी,दो मोबाइल फोन,1500 रूपए नकद के साथ तीन शातिर लूटेरे गिरफ्तार*
*➡️लूटेरे इटियोज टोयटा गाड़ी अम्बाला टैक्सी स्टैंड से बुक करके इस्लामनगर क्षेत्र में टायलेट के बहाने गाड़ी रूकवाकर गाड़ी के साथ साथ पैसा,मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए थे*
*➡️थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने बड़ी ही दिलेरी का परिचय देते हुए तीन लूटेरो को किया गिरफतार*
*सहारनपुर*/
अम्बाला शहर स्थित टैक्सी स्टैंड से बुक कराकर लाए इटियोज टोयटा गाड़ी,चालक से गाड़ी,पैसा व मोबाइल फोन लूटकर फरार हुए बदमाशों को थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संतोष कुमार त्यागी की पुलिस टीम ने पकड लिया।जिनसे गाड़ी पैसा एवम मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया।आपको बता दें,कि 26 सितम्बर 2024 को अम्बाला सिटी निवासी गुरमेल सिंह ने थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संतोष कुमार त्यागी को एक तहरीर देते चार लूटेरों पर उसकी इटियोज टोयटा गाड़ी,3000 हजार रूपए नकद एवम मोबाइल फोन लूटने का आरोप लगाया।इस लूट के मामले को गम्भीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर संतोष कुमार त्यागी ने एक टीम का गठन कर लूटेरों की तलाश में लगा दी।इस लूट के खुलासे के निर्देश इस्लामनगर नगर चौकी प्रभारी आनन्द पोसवाल को दिए गए,चुंकि बदमाशों ने इस लूट की घटना को अंजाम इस्लामनगर क्षेत्र में ही दिया था।घटना के एक दिन बाद उपनिरीक्षक आनन्द पोसवाल ने अपनी सहयोगी टीम के साथ सहजवी पुलिया फंदपुरी रोड पर चैकिंग के दौरान दो शातिर लूटेरों बंटी पुत्र विनोद निवासी चोहडपुर कला थाना छछरोली यमुनानगर व मनीष पुत्र राजपाल निवासी ग्राम ननवाखेडी थाना सरसावा को पकड़ लिया गया,जिनके कब्जे से गाड़ी एवम 1500 रूपए नकद बरामद कर लिए गए थे।इस लूट को लेकर पुलिस का चेकिंग अभियान लगातार जारी था।कल रात चैकिंग कर रहे इस्लामनगर चौकी प्रभारी आनन्द पोसवाल को सूचना मिली,कि इस लूटेरे गैंग का एक सदस्य शेरपुर नहर पुलिया के आसपास देखा गया,सब इंस्पेक्टर आनन्द पोसवाल अपनी एक बडी पुलिस टीम प्रशिक्षु उपनिरीक्षक पंकज मिश्रा,हेड कांस्टेबल कपिल प्रधान,कांस्टेबल स्वतंत्र यादव एवम दुर्गेश कुमार के साथ शेरपुर नहर पटरी की और दौड़े तथा चेकिंग अभियान छेड़ दिया,पुलिस टीम ने इस चेकिंग अभियान के दौरान एक और लूटेरे अभिषेक पुत्र राम सिंह निवासी कोर्ट मुस्तरक थाना छछरोली यमुनानगर हरियाणा को पकड़ लिया।जबकि इनके फरार साथियो की तलाश में पुलिस का चेकिंग अभियान लगातार जारी है।पकड़े गए बदमाश अभिषेक के कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए।इस लूट का मात्र तीन दिन में खुलासा करने वाली पुलिस टीम की कस्बा वासियो द्वारा जमकर सराहना की जा रही है।इधर एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा भी टीम को शाबाशी दी गई।
*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप*
More Stories
अमेठी3अक्टूबर24*शिक्षक को पूरे परिवार सहित गोलियों से भूना.. चौहरे मर्डर से सनसनी।
सहारनपुर3अक्टूबर24*जमीनी विवाद के चलते झगड़े के दौरान प्रधान के बेटे की हत्या।
भोपाल3अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की अबतक की सबसे बड़ी खबरें