सहारनपुर29मार्च24*अपराधिक इतिहास रोंगटे खड़े कर देने वाला*
*➡️थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीमें लगातार कामयाबी की और*
*➡️थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम नकुड तिराहा चौकी प्रभारी सचिन पूनिया ने किया चोरी का जोरदार खुलासा*
*➡️चार शातिर चोर,चोरी के 50 रूपए नकद व चार नाजायज छुरो के साथ हौजखेडी चौराहे के पास से काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार*
*➡️सभी चोरो का अपराधिक इतिहास देख इंस्पेक्टर सहित पुरी पुलिस टीम भी सकते में पड़ गई,अपराध वो यदी आप सुने,तो रोंगटे खड़े हो जाए*
*➡️चोरी का यह मामला एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा एवम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के संज्ञान में आते ही,इंस्पेक्टर कुतुबशेर सुनील नागर को तत्काल खुलासे के दिए गए थे सख्त आदेश*
*सहारनपुर*/
थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम नकुड तिराहा चौकी प्रभारी सचिन पूनिया ने अभी दो दिन पहले हुई चोरी का जोरदार खुलासा करते हुए 4 शातिर चोरों मोबीन,रामजाने,तस्लीम व गुलबहार को अवैध 4 छुरो व नकदी के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि न्यू एकता कालोनी निवासी अब्दुल जब्बार पुत्र अशफाक अहमद ने अपने यहां हुई चोरी की रिपोर्ट थाना कुतुबशेर में लिखाई थी।चोरी का यह मामला जैसे ही एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा एवम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के संज्ञान में आया,तो उन्होंने इस चोरी के तत्काल खुलासे के निर्देश थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर को दे डाले।इधर इंस्पेक्टर सुनील नागर ने भी बिना कुछ देरी किए एक टीम का गठन कर चोरों के पीछे लगा दी।अम्बाला रोड पर देर रात वाहनों की चेकिंग कर रहे उपनिरीक्षक सचिन पूनिया को उक्त चोरों के हौजखेडी चौराहे के पास स्थित भाऊपुर की और जाने वाले रास्ते पर छुपे होने की सूचना मिली,सब इंस्पेक्टर एवम नकुड तिराहा चौकी प्रभारी सचिन पूनिया भी बिना कुछ देरी किए,अपनी एक बड़ी पुलिस टीम के साथ उस और ही दौड़ पड़े,जहां की उनके पास सूचना थी,जैसे ही पुलिस टीम हौजसेडी चौराहे के पास पहुंची,तो सभी चोर पुलिस टीम को देख इधर-उधर भागने लगे,जिन्हें काफी मशक्कत के बाद घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया गयि,जिनके कब्जे से चोरी के 50 हजार रुपए नकद व 4 छुरे भी बरामद किए गए।बाद में जब पुलिस टीम ने इन चारो शातिर चोरों मोबीन पुत्र सरफराज निवासी चांद कालोनी,रामजाने उर्फ गय्यूर खान पुत्र सलीम निवासी एकता कालोनी,गुलबहार उर्फ मिंडा पुत्र यामीन निवासी शकूरी मस्जिद चांद कालोनी एवम तसलीम उर्फ बाबू पुत्र ताशीन निवासी इन्द्रा चौक आलीशान पैलेस का अपराधिक इतिहास खंगाला,तो इंस्पेक्टर सुनील नागर सहित पुरी पुलिस टीम सकते में पड़ गई।अपराध वो यदी आप सुने,तो रोंगटे खड़े हो जाएं।आपको बता दें,कि चोरी की घटना के बाद मात्र 24 घंटे में ही हुआ इस चोरी का जोरदार खुलासा।
More Stories
लखनऊ15अगस्त25* निदेशक सूचना विशाल सिंह ने सूचना निदेशालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया।*
लखनऊ15अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………..
नई दिल्ली15अगस्त25*’दीवाली पर देशवासियों को मिलेगा बड़ा तोहफा’, पीएम मोदी ने लाल किला से कर दिया बड़ा एलान*