सहारनपुर29नवम्बर24*मिशन शक्ति फेज़ 5 के तहत एंटी रोमियो टीम ने छात्र-छात्राओं व बालिकाओं और महिलाओं को किया जागरूक*
मनचला करे परेशान तो हेल्पलाइन पर करें कॉल- *सब इंस्पेक्टर दीक्षा कुमारी*
SSP *रोहित सिंह सजवाण* एवं SP CITY *अभिमन्यु मांगलिक* के निर्देशन में थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी *संजीव कुमार* के नेतृत्व में *आज* महिला सशक्तिकरण अभियान मिशन शक्ति फेज 5 के अन्तर्गत एंटीरोमियो टीम सब इंस्पेक्टर *दीक्षा कुमारी* एवं पुलिस टीम द्वारा दिशा भारती कॉलेज रामपुर मनिहारान जनपद सहारनपुर में छात्र-छात्राओं व बालिकाओं और महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं विधवा पेंशन योजना, सुमंगला योजना, बालकल्याण योजना तथा गुड टच बैड टच आदि के बारे में व सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे वुमन पॉवर 1090 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 एम्बुलेंस नंबर 108 पुलिस आपातकालीन सेवा 112 के बारे में जानकारी देते हुए उनकी समस्याओं के बारे में पूछा तथा पंपलेट वितरण किए गये।।
Report- *Shahbaz khan*
More Stories
कौशाम्बी28अगस्त25*सहकारी समितियों में भी मची है उर्वरक के लिए मारामारी जिम्मेदार वसूल रहे अधिक कीमत*
अयोध्या28अगस्त25*भाजपा मंडल अध्यक्ष बालकृष्ण वैश्य के नेतृत्व में आज सैकड़ो लोगों ने रामकोट की किया परिक्रमा
कानपुर नगर28अगस्त25*अवैध खनन माफियाओ ने खोद डाली वन विभाग की बेशकीमती जमीन