सहारनपुर27मार्च24*घाड़ क्षेत्र में अवैध कटान जोरों पर वन विभाग बेखबर, बिना मालिक की अनुमति के काट डाले 113 बेश कीमती पेड़ ,ठेकेदारो ने की मालिक के साथ मारपीट*
बिहारीगढ़ -थाने के अंतर्गत घाड क्षेत्र में बेश कीमती सागवान,सिशम व आम के पेड़ों का धड़ल्ले से बिना परमिशन अवैध कटान किया जा रहा है, और वन विभाग आंख मूंदकर कर सोया है, कल रात ग्राम कुरड़ी खेड़ा में बिना मालिक की अनुमति के दबंग ठेकेदारों द्वारा रात के अंधेरे में 113 पेड़ काट लिए गए, जब सुबह खेत स्वामी मौके पर पहुंचा तो ठेकेदारों द्वारा उसके साथ हाथापाई की और उसे जान से मारने की धमकी दी गई, उसके बाद मालिक ने मौके पर पुलिस को बुला लिया, पुलिस को आता देख ठेकेदार कटा हुआ माल मौके पर छोड़कर भाग खड़े हुए।उमरदीन पुत्र नजीर अहमद निवासी कुरडीर्खेड़ा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि शाहजहांपुर रोड पर उसका खेत है, जिसमें सागवान व आम के पेड़ है ,वह खसरा नंबर हमारा मुस्तर का है, कल रात कुछ दबंग ठेकेदारों ने उनके खेत से 43पेड़ सागौन, 40पेड़ आम व अन्य मिलाकर कुल 113 पेड हमारी बिना अनुमति के काट लिए,जैसे ही वह लोग माल ले जाने के लिए गाड़ियों में लोड कर रहे थे कि हम मौके पर पहुंच गए और हमने उनका विरोध किया तो उन्होंने हमारे साथ हाथापाई की और हमें जान से मारने की धमकी दी जिसकी हमने वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर ली है, यह ठेकेदार दबंग है, इन के खिलाफ पहले भी वन विभाग की ओर से अवैध शागौन कटान के कई मुकदमे दर्ज है, इस घटना की जानकारी हमने उपजिलाधिकारी दीपक कुमार जी को दी उन्होंने मौके पर पहुंचकर वन विभाग और बिहारीगढ़ पुलिस को कार्रवाई करने के आदेश दिए।
More Stories
सहारनपुर7जुलाई25* इमरान मसूद ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा*
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन