सहारनपुर27फरवरी24*बड़ी खबर मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन-*
*सहारनपुर।अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब सहारनपुर के वरिष्ठ पत्रकारों की अनोखी पहल,फायर ब्रांड योगी नाथ समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन सुभाष चन्द योगी को वरिष्ठ पत्रकारों ने सोपा मुख्यमंत्री के नाम 6 सूत्रीय मांग पत्र अभी तक सरकार ने जितनी भी योजनाएं पत्रकारों के हितो में चलाई है उन सब की मलाई मान्यता प्राप्त पत्रकार चाट रहे हैं।जबकि असली कलमकार उसे हमेशा महरूम रह जाते हैं वहीं गांव देहात में बैठे पत्रकारो तक कोई सरकार की सुविधा नहीं पहुंचती जबकि असली कलमकार वही लोग होते हैं जो गांव देहात से खबरें निकालकर बड़े-बड़े मुख्यालयों को भेजते हैं।अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद से लेकर समूचे देश में न जाने पत्रकारों के हितों की लड़ाई के लिए कितने संगठन बने हैं। उनमें से अधिकांश धरातल पर अपनी इच्छा पूर्ति के कार्य कर रहे हैं।और सरकार से वह लोग जो भी मांग करते हैं उन सब का फल केवल मान्यता प्राप्त पत्रकारों को ही मिलता है।हमने अपने संगठन के माध्यम से सरकार से गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को बुनियादी सुविधा सहित अन्य कई मांगों के संबंध में मान्य मुख्यमंत्री को अपने संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक कैप्टन सुभाष चन्द योगी जी के हाथों भिजवाया है। जिस पर मान्य मुख्यमंत्री ने पत्रकारों की मांगों पर ध्यान देने का आश्वासन दिया है।इस दौरान जिला अध्यक्ष डी.के भारद्वाज,सहित अनेक लोग उपस्थित रहे-मीडिया रिपोर्ट-*
More Stories
मिर्जापुर:17 जून 25 *छापेमारी से खनन माफियाओं में हड़कम*
पूर्णिया बिहार 17 जून 25*सुश्री डीजे रानी उपसभर्ता पूर्णिया ने विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का भौतिक निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 17 जून 25* कसबा में एक नया सियासी सूरज उगने को तैयार,