*ब्रेकिंग न्यूज✍️*
सहारनपुर27अगस्त25*सांसद इमरान मसूद और विधायक शाहनवाज खान की पहल पर जागा निगम प्रशासन –
नगरायुक्त शिपू गिरि व मेयर डॉ. अजय कुमार सिंह ने पैदल घूमकर खत्ताखेड़ी सड़क व गली समस्याओं का किया निरीक्षण,*
*सहारनपुर : नगरायुक्त शिपू गिरि ने आज निगम अधिकारियों के साथ खत्ताखेड़ी क्षेत्र का गहन निरीक्षण किया – इस दौरान वे दो किलोमीटर तक गली-गली पैदल घूमे और क्षेत्र की समस्याओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्य मार्ग के निर्माण, गली नंबर 11 की स्थिति, निगम की खाली पड़ी भूमि तथा नवनिर्मित शौचालय की जानकारी मौके पर ही अधिकारियों से प्राप्त की-नगरायुक्त के साथ अधिशासी अभियंता जल एवं पथ प्रकाश प्रभारी वी.बी. सिंह तथा संपत्ति प्रभारी सुधीर शर्मा मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान वार्ड 56 के पार्षद प्रतिनिधि भूरा मलिक, वार्ड 36 के पार्षद प्रतिनिधि डॉ. एहतेशाम और वार्ड 60 के पार्षद प्रवेज मलिक ने क्षेत्र की समस्याओं से नगरायुक्त को अवगत कराया- भूरा मलिक ने बताया कि लंबे समय से बने सार्वजनिक शौचालय को चालू नहीं किया गया है और गली नंबर 11 कीचड़ से भरी रहती है, जिससे स्कूल जाने वाली छात्राओं को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। क्षेत्र की खाली पड़ी पार्क भूमि की चारदीवारी कराने और मुख्य मार्ग के शीघ्र निर्माण की मांग भी रखी गई-गौरतलब है कि सांसद इमरान मसूद और विधायक शाहनवाज खान लगातार खत्ताखेड़ी सड़क निर्माण को लेकर सक्रिय रहे हैं- दोनों जनप्रतिनिधियों ने नगरायुक्त और मेयर डॉ. अजय कुमार सिंह से मुलाकात कर सड़क निर्माण की मांग रखी थी- यही नहीं, दिशा समिति की बैठक में भी सांसद और विधायक ने इस मुद्दे को उठाया था- विधायक शाहनवाज खान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सड़क निर्माण को प्रमुख मुद्दा बनाया था-जिसके बाद निगम प्रशासन हरकत में आया और आज नगरायुक्त ने मौके का पैदल निरीक्षण किया-इस मौके पर हैदर अली, नफीस मलिक, महफूज मलिक, सरफराज खां, मुजम्मिल मलिक, फरमान, सलमान अहमद, खालिक व सलीम राव सहित अन्य लोग मौजूद रहे…*

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):