सहारनपुर27अगस्त25*थाना क़ुतुबशेर क्षेत्र के लेबर कॉलोनी मे चोरो का आतंक*
सहारनपुर – थाना क़ुतुबशेर के लेबर कॉलोनी मे चोरो के इतने हौसले इतने बुलंद हो गए हैं की घर के बाहर गाड़ी व साईकिल खड़ी करना खतरे से खाली नहीं है। मामला लेबर कॉलोनी सेंटर श्री राम चौक के पास का है जहाँ शाम के समय 4.00 बजें के लगभग ट्यूशन पढ़ने गये बच्चों ने अपनी साइकिले कोचिंग सेंटर के बाहर खड़ी कर रखी थी। और जब 5:30 बजें के लगभग छुट्टी हुई तो उनमे से एक रेंजर साईकिल जिसका रंग लाल व काला था जो चोरी हो गई जिस बच्चे की साईकिल चोरी हुई उस बच्चे का रो रो कर बुरा हाल होगा। जिसका नाम करण कुमार जो इन्फेंट पब्लिक स्कूल कक्षा 9th का छात्र है और सविता विहार का रहने वाला है जब इस बात का करण के टीचर विपिन शर्मा को पता चला तो साईकिल को आसपास ढूंढने लगे लेकिन काफी देर तक के ढूंढने के बाद भी साइकिल का कोई अता पता नहीं लगा।
*दैनिक अमर भारती जितेंद्र मेहरा*

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):