*ब्रेकिंग न्यूज✍️*
सहारनपुर26अप्रैल25*एम अशरफ मलिक का लंबी बीमारी के बाद गत 22 अप्रैल को अलीगढ़ में 76 वर्ष की आयु में इंतकाल।*
*रुड़की;* निवासी वरिष्ठ समाजसेवी मुजीब मलिक के बड़े भाई एम अशरफ मलिक का लंबी बीमारी के बाद गत 22 अप्रैल को अलीगढ़ में 76 वर्ष की आयु में इंतकाल हो गया। अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य प्रोफेसर एम अशरफ मलिक के निधन को कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून ने अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा कि यह समाज का ऐसा नुकसान है जिसकी भरपाई शायद ही हो। वहीं फैकेल्टी आफ मेडिसिन के डीन प्रोफेसर एम हबीब रजा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि प्रोफेसर एम अशरफ मलिक पूरे समाज का सरमाया थे। जिनकी मृत्यु हम सबके लिए बड़ा नुकसान है आपको बता दे प्रोफेसर एम अशरफ मलिक एक लोकप्रिय बाल रोग विशेषज्ञ के साथ-साथ प्रतिष्ठित शिक्षक रहे हैं और अस्पताल के विकास में उनका अविस्मरणीय योगदान रहा है। शोक जताने वालों में मुख्य रूप से सांसद काजी इमरान मसूद,पूर्व सांसद हाजी फजलुर रहमान, वरिष्ठ पत्रकार जावेद साबरी, गंगोह चेयरमैन नोमान मसूद,सलमान मसूद, पूर्व विधायक नरेश सैनी, विक्की पूजना,पूर्व विधायक ठाकुर वीरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल व अफजल मंगलौरी आदि लोगों ने प्रोफेसर एम अशरफ मलिक के निधन पर शोक व्यक्त किया हैं…
More Stories
वाराणसी9जुलाई25*वाराणसी में दो सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर,
हरदोई9जुलाई25सावन में कांवर यात्रा के लिए गाइडलाइन जारीः डीजे की ऊंचाई 10 फीट से ज्यादा नहीं,
हरदोई9जुलाई25*विश्व पर्यावरण दिवस पर कोतवाली पिहानी में पौधरोपणः 350 पौधे लगाए,