सहारनपुर26अक्टूबर24*एसडीएम संगीता राघव ने अतिक्रमण करने वालों को जमकर लताड़ा।*
*👉नकुड़, एसडीएम संगीता राघव आज कोतवाली में थाना समाधान दिवस संपन्न होने के पश्चात जब वह अपने अधीनस्थ्यों के साथ पैदल तहसील मुख्यालय जा रही थी, तभी उन्होंने देखा कि नगर पालिका चौक से लेकर तहसील मुख्यालय तक अतिक्रमण का मकड़ जाल फैला हुआ है, तत्पश्चात उन्होंने अतिक्रमण करने वालों को हड़काते हुए कहा कि मुझे दोबारा अतिक्रमण न दिखे, इस दौरान उन्होंने बेतरतीब ढंग से खड़े दुपहिया एवं चौपाइयां वालों को जमकर फटकार लगाई*।
*👉एसडीएम संगीता राघव ने पुलिस व नगर पालिका प्रशासन को अन्य स्थानों से भी शीघ्र अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए है*।
*👉अब सवाल उठता है कि अपने सरसावा में पुलिस और नगर पालिका प्रशासन कब हटवाएगि अतिक्रमण*
*👉 तहसील कार्यालय के सामने से गुज़रने वाली सड़क एवं नयागांव रोड़ के दोनों ओर फल व सब्ज़ी की दुकान लगाने वाले लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण राहगीरो, एंबुलेंस व अन्य वाहनों को आवागमन के समय भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है*।
🎤नोट
*👉इसके अलावा तहसील में कार्य से आने वाले अपने चौपाइयां वाहन बेतरतीब ढंग से तहसील मुख्यालय के सामने से लेकर कोतवाली तक तो कुछ दुकानों के आगे या सड़क किनारे खड़े कर देते हैं, जिसके कारण अधिकतर जाम की स्थिति बनी रहती है।*
✒️गोल्डन ग्लोब प्रिंट एवं सोशल मीडिया से, राशिद खान नकुड़/चौधरी शक्ति जाट
*👉 अतिक्रमण को लेकर अधिकतर शिकायते उप ज़िलाधिकारी को मिल रही थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम संगीता राघव ने नगर पालिका कर्मचारियों व पुलिस को साथ लेकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया*।
*👉इस दौरान पालिका अध्यक्ष,व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारी, पालिका कर्मचारी भी साथ रहे*।
*👉एसडीएम संगीता राघव ने नगर को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्णय लिया , दीपावली के बाद नगर को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त करने का बीड़ा उठा लिया है।*
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*