October 14, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर25सितम्बर24*थाना देहात कोतवाली एवम थाना गागलहेडी प्रभारियों की अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई*

सहारनपुर25सितम्बर24*थाना देहात कोतवाली एवम थाना गागलहेडी प्रभारियों की अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई*

सहारनपुर25सितम्बर24*थाना देहात कोतवाली एवम थाना गागलहेडी प्रभारियों की अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई*

*➡️थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की पशु चोरी के मामले में मार्च व अप्रेल माह से फरार चल रहे इकराम पर बड़ी कार्रवाई,,गिरफ्तार*

*➡️लम्बित पड़े मामले खोल वांछित/वारंटियों की धड़ाधड़ गिरफ्तारिया करने में लगे हैं,इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी*

*➡️थाना गागलहेडी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करते हुए 6 लोगों का शांतिभंग में किया चालान*

*➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान,पुलिस अधीक्षक नगर के कड़े निर्देशो के चलते अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई*

*सहारनपुर*/
पुराने लम्बित पड़े मामलों को खोलकर वांछित/वारंटियों को धड़ाधड़ गिरफ्तार कर जेल भेजने वाले *थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी* ने एक बार फिर पशु चोरी के मामले को खोलकर पशु चोरी के मामले में फरार चल रहे एक कुख्यात अपराधी को गिरफतार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।आपको बता दें,कि मार्च माह 2024 को गांव सुल्तानपुर निवासी जोगेन्द्र सिंह ने पूर्व थाना प्रभारी के सामने उपस्थित होकर वादी की डेरी फार्म से दो गाय चोरी कर लेने का कुछ अज्ञात चोरों पर आरोप लगाया था,जिस मामले में वादी की और से पशु चोरी की रिपोर्ट तो दर्ज कर ली गई थी,परंतु पशु चोर आज तक नहीं पकड़े गये थे।और यही नहीं अप्रैल माह में भी बिजोपरा निवासी मौहम्मद मूसब ने भी कुछ अज्ञात चोरों पर वादी के घर से एक गाय चोरी होने का मामला थाना देहात कोतवाली में ही पंजीकृत कराया गया था। लम्बित पड़े इन दोनो मामलो पर *इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी* गम्भीरता पूर्वक विचार करते हुए सख्त निर्देशो के साथ एक पुलिस टीम का गठन कर इन पशु चोरो की तलाश में लगा दी।इन चोरियो के दोनों मामलों पर *इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक अजयपाल सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए एक पशु चोर इकराम पुत्र कासिम निवासी ग्राम बुढेडा थाना सरसावा को चेकिंग के दौरान बेहट अड्डे के पास गिरफ्तार कर लिया।जिसके विरुद्ध पशु चोरी के मामले की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।इसके अलावा एक अन्य मामले में *थाना गागलहेडी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर ओमपाल सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करते हुए 5 लोगों मेहरबान पुत्र बुंदू हसन,जुल्फाम पुत्र मेहरबान,आदिल पुत्र हाजी सबदल,बुरहान पुत्र हाजी सबदल एवम हाजी सबदल पुत्र बुंदू हसन सभी निवासी बौना सेय्यद माजरा का शांतिभंग में किया चालान।इसके अलावा *इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक हितेश ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से दंगा फसाद कर क्षेत्र की फिजा खराब करने एक और अभियुक्त आदित्य पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम केलाशपुर का शांतिभंग में किया चालान।आपको बता दें,कि यह सभी लोग आपस में मार पिटाई कर क्षेत्र की शांति मे खलल डालने का प्रयास कर रहे थे,जिनका *इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह* ने शांतिभंग में चालान कर दिया।

*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल‌ कश्यप*

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.