सहारनपुर25जनवरी25*चोरी की स्कूटी सहित वाहन चोर को सदर बाज़ार पुलिस ने किया गिरफ्तार…*
सहारनपुर। *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक* द्वारा तत्काल वाहन चोरी की घटना का संज्ञान लेकर अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा वाहन की बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक को आदेश-निर्देश दिये गये। आदेश के अनुपालन मे *पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन मे* वाहन चोरी आदि आपराधिक घटनाओं की रोकथाम तथा वाहन चोर शातिर अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे *थाना प्रभारी निरीक्षक सूबे सिंह* के कुशल नेतृत्व मे थाना सदर बाज़ार पुलिस टीम द्वारा चैकिंग व गश्त के दौरान एक वाहन चोर अभियुक्ता पिंकी पुत्री राजू निवासी हसनपुर पुरमाफी चौकी के बराबर वाली गली रेलवे खण्डहरो वाले रोड से गिरफ्तार किया गया अभियुक्ता के कब्ज़े से एक एक्टिवा स्कूटी रंग ग्रे UP 11AY9507 बरामद की गई थाना सदर बाज़ार पुलिस ने अपराध से संबंधित धाराओं में मुकदमा कायम कर अपराधी को न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
More Stories
सहारनपुर01जुलाई25*कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न…
रीवा01जुलाई25*नदी में जहां बेटे और भाई की डूबकर हुई थी मौत, वहीं महिला ने कूदकर दे दी जान*
नई दिल्ली01जुलाई25प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुराष्ट्रीय दौरे के तहत भारत की वैश्विक मौजूदगी को नया आयाम मिला है..!