सहारनपुर25अगस्त21** विधानसभा क्षेत्रों के मतदान स्थलों की आलेख्य सूची तैयार|** सहारनपुर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद के अन्तर्गत 01-बेहट, 02-नकुड़, 03-सहारनपुर नगर, 04-सहारनपुर, 05-देवबन्द, 06-रामपुर मनिहारान (अनुसूचित जाति) एवं 07-गंगोह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदान स्थलों की आलेख्य सूची तैयार हो गयी है।जिला निर्वाचन अधिकारी अखिलेश सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि यह आलेख्य सूची जनसाधारण के निःशुल्क निरीक्षणार्थ 30 अगस्त तक प्रत्येक कार्यदिवस को समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, उप जिलाधिकारियों, समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, तहसीलदारों के कार्यालयों एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध रहेगी।डीएम अखिलेश सिंह ने कहा कि 30 अगस्त 2021 तक कोई भी व्यक्ति कार्यालय समय के अन्तर्गत आलेख्य सूची का निरीक्षण कर सकता है। यदि किसी व्यक्ति को आलेख्य सूची पर कोई आपत्ति या सुझाव देना हो तो वह संबंधित तहसील कार्यालय अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय में अपनी आपत्ति या सुझाव प्रस्तुत कर सकता है! रिपोट:-रितिन पुण्डीर
TEZ KHABAR
More Stories
पंजाब1अक्टूबर23*326 के आरोपी जजनप्रीत उर्फ केपू को भेजा जेल
पंजाब1अक्टूबर23*326 के मामले में दोषियों को चार-चार वर्ष की कैद व 60-60 हजार रूपये जुर्माना की सजा सुनाई
पंजाब1अक्टूबर23*पत्नी को खर्चा न देने वाले आरोपी को जेल भेजा