सहारनपुर24फरवरी25*आईएमए का खेल महोत्सव संपन्न*
*शहर के चिकित्सकों ने विभिन्न खेलो में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन*
*खेलो को अपनी दिनचर्या हिस्सा बनाएं -मुख्य चिकित्सा अधिकारी।*
*व्यवयाम और खेल से शरीर रहता है स्वस्थ-डॉ नरेश नौसरान।*
आईएमए के वार्षिक खेल महोत्सव का फाइनल मैच के साथ समापन हुआ।एक महीने से ज्यादा लंबे चले विभिन्न खेल प्रतियोगिताओ में अनेको चिकित्सको और बच्चों ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम के फाइनल दिन मुख्य अतिथि मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ परवीन कुमार में पुरस्कार वितरण करते हुए कहा कि खेलो को प्रतिदिन अपनी दिनचर्या में शामिल करें,इससे सहयोग और टीम भावना बढ़ती है। आईएमए अध्यक्ष डॉ नरेश नोसरान से कहा कि व्यवयाम और खेल से शरीर स्वस्थ रहता है और दिल की बीमारियों का खतरा काफी कम हो जाता है।
आईएमए के खेल सचिव डॉ रवि ठक्कर ने विजेताओ की घोषणा करते हुए बताया कि खेलो में बच्चों में बैडमिंटन में नीतीश मेहंदीरत्ता प्रथम स्थान पर रहे, महिला टीम इवेंट में श्रीमती रश्मि ग्रोवर और डॉ. सीमा शर्मा की टीम प्रथम रही,बैडमिंटन की मिश्रित युगल में डॉ. महेश ग्रोवर और श्रीमती रश्मि ग्रोवर प्रथम डॉ. भावेश चावला और डॉ. पलक चावला उपविजेता रहे।पुरुष बैडमिंटन मे डॉ. विक्रांत मेहंदीरत्ता डॉ. मुकेश नौसरान की टीम प्रथम रही। शतरंज की पुरुष श्रेणी में डॉ. प्रशांत खन्ना विजेता डॉ रत्नाकर कुशवाहा उपविजेता रहे। महिला शतरंज में डॉ. विनीता मल्होत्रा विजेता और डॉ. कमायनी तिवारी उपविजेता रही।शतरंज की बाल श्रेणी में मास्टर सार्थक जैन विजेता मास्टर हर्ष सिंघल उपविजेता रहे।टेबल टेनिस में महिला वर्ग में डॉ. रितु जैन (विजेता), डॉ. रश्मि बंसल (उपविजेता) रहे,पुरुष टीटी में डॉ. अरुण अनेजा और टीम विजेता रही। क्रिकेट में डॉ समित जैन टीम विजेता और डॉ मुकुंद की टीम उपविजेता रही।वॉलीबॉल में डॉ रवि ठक्कर की टीम विजेता रही।
बच्चों के ड्राईंग कॉम्पिटिशन में आदित्य,सोहम,पारखी,वियोना और प्रिशा जैन विजेता रहे। कार्यक्रम में डॉ महेश चंद्रा, डॉ विकास अग्रवाल,डॉ परवीन शर्मा,डॉ महेश ग्रोवर,डॉ संजीव अग्रवाल,डॉ कुणाल जैन,डॉ उत्कर्ष ,डॉ नीरज आर्या,डॉ रविकान्त निरंकारी आदि का विशेष सहयोग रहा।
More Stories
वाराणसी 05जुलाई25*पुलिस से मुठभेड़ में चेन-स्नेचर को लगी गोली:*
सहारनपुर05जुलाई25*भाजपा बूथ अध्यक्ष श्री रामेश्वर शर्मा जी (ग्राम कल्याणपुर) की एक्सीडेंट में मौत की खबर
लखनऊ05जूलाई25**यूपी में अब लेखपाल नहीं नायब तहसीलदार करेंगे राजस्व मामलों की जांच।*