सहारनपुर24अगस्त24*जनपदीय समस्त थाना प्रभारियों की आज की क्राइम रिपोर्ट
*➡️थाना जनकपुरी,थाना सरसावा,थाना नानौता,थाना चिलकाना एवम थाना रामपुर मनिहारान प्रभारियो की अपराधियों पर जबरदस्त कार्रवाई*
*➡️थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह की पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी,,साईकिल चोर गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार,चोरी की 4 साईकिले एवम नकदी बरामद*
*➡️थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की तीन बड़ी कार्रवाई,शातिर चोर, फायरिंग करने वाला एवम शराब माफिया गिरफ्तार*
*➡️थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने चंद ही घंटों में,किया चोरी का जोरदार पर्दाफाश,चोरी के सामान सहित एक बड़े अपराधिक इतिहास वाला शातिर चोर गिरफ्तार*
*➡️इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा की ही पुलिस टीम ने पकड़ा फायरिंग सहित दो मुकद्दमो में वांछित अभियुक्त,घटना में प्रयुक्त देशी तमंचा,खोखा व जिंदा कारतूस बरामद*
*➡️इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम की तीसरी बड़ी कार्रवाई,45 पव्वै अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ शराब माफिया गिरफ्तार*
*➡️थाना नानौता प्रभारी अमित नागर के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम की दो बड़ी कार्रवाई,,जानलेवा हमला करने वाले के साथ साथ एक शातिर वारंटी भी गिरफ्तार*
*➡️थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव की पुलिस टीमों की 3 शातिर वारंटियो पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार*
*➡️थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संतोष कुमार त्यागी की पुलिस टीम ने पकडा नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाला,पोक्सो एक्ट में भी हुई कार्रवाई*
*➡️एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देश पर जनपद भर में अपराध करने वालों पर धड़ाधड़ कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
अपराध करने वालों पर धड़ाधड़ कार्रवाई कर उन्हें जेल की सलाखें दिखाने वाले तथा थाने में लम्बित पड़ी फाईलों को खोलकर वांछित चल रहे अपराधियों पर अपनी तेज तर्रार कार्रवाई का जोरदार चाबुक चलाने वाले *थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक आशीष कुमार ने मय दल बल के साथ एक और जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए एक ऐसे शातिर चोर गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा,जो एसबीडी अस्पताल व आसपास के प्राईवेट क्लेनिको के बाहर खड़ी साईकिलों को चुराते तथा और फ़ुर्र हो जाते थे। *इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह* की पुलिस टीम ने इस साईकिल चोर गिरोह के दो सदस्यों आनन्द पुत्र बद्री निवासी जनपद मुजफ्फरनगर एवम रिहान पुत्र इस्लाम निवासी पुरानी मण्डी चौक,जमुना दास वाली गली थाना मण्डी को अम्बेडकर चौराहे के पास सरेआम साईकिल चुराते हुए पकड़ा,जिनके पास से 4 चोरी की साईकले एवम नकद 550 रूपए बरामद किए गए।और यही नहीं *थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर ललित कुमार ने चंद ही घंटों मे चोरी का जोरदार खुलासा करते हुए बड़े अपराधिक इतिहास वाले शातिर चोर रोकी पुत्र राकेश निवासी नरेश विहार कालोनी कस्बा सरसावा को चोरी के माड्यूल एवम ओरियन के साथ किया गिरफतार।जबकि *इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक राजीव कुमार ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए देशी तमंचे से फायरिंग करने व एक अन्य और मुकद्दमे मे वांछित चल रहे बड़े अपराधिक इतिहास वाले अभियुक्त सूरज पुत्र यशपाल निवासी ग्राम झबीरन को घटना में प्रयुक्त देशी तमंचे जिन्दा एवम खोखा कारतूस के साथ गांव अगवानहेडा से गदरहेडी की और जाने वाले रास्ते से किया गिरफतार।आपको बता दें,कि अभियुक्त सूरज ने फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दिया था,जिसमें *इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा* की पुलिस टीम ने तेज तर्रार कार्रवाई करते उक्त अभियुक्त को चंद ही घंटों में पकड़ लिया।इसके अतिरिक्त *इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक ललित कुमार ने अपनी टीम के सहयोग से चैकिंग के दौरान रायपुर रोड से एक शराब माफिया अमजद पुत्र वाजिद निवासी ग्राम चौरा खुर्द को हरियाणा से अवैध शराब की तस्करी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।जिसके पास मौके से 45 पव्वै अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद किए।जबकि *थाना नानौता प्रभारी अमित नागर* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रामचरण सिंह व समीर सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से जानलेवा हमले के मामले मे फरार चल रहे राहुल पुत्र मैजर निवासी ग्राम सोना अर्जुनपुर को गांव रांधौरा गंगौह रोड से गिरफ्तार करने में एक बड़ी सफलता हासिल की है।आपको बता दे,कि उक्त अभियुक्त राहुल ने मई माह में अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर गांव सोना अर्जुनपुर निवासी आकाश के साथ मारपीट करते हुए जानलेवा हमला किया था,जिसे *थानाध्यक्ष अमित कुमार* की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।और यही नहीं *थाना नानौता प्रभारी अमित नागर* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक रामचरण सिंह व समीर सिह ने दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक शातिर वारंटी सुशील पुत्र जगदीश निवासी ग्राम कुंआखैडा को किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमों सब इंस्पेक्टर करन नागर एवम विनोद कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए तीन शातिर वारंटियो लियाकत पुत्र युनूस व इरफान उर्फ फाना पुत्र जमील दोनों ही निवासी ग्राम दुधगढ तथा फिरोज पुत्र शहीद निवासी कस्बा चिलकाना को किया गिरफतार।और यही नही *थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संतोष कुमार त्यागी* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजय सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से एक नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकतें करने वाले मजनूं शाहबाज अली पुत्र मौहम्मद सलीम निवासी ग्राम चुन्हैटी गाड़ा को गिरफतार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।पकड़े गए अभियुक्त पर पोक्सो अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की गई।
*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप*
More Stories
गाजीपुर10नवम्बर24*गाजीपुर में हुआ मानसिक एवं व्यावहारिक परामर्श, पुनर्वास केंद्र उदघाटन*
सहारनपुर10नवम्बर24*थाना मनिहारन पुलिस को आमजन ने दो शातिर गांय चोर पकड़कर पुलिस को सौंपे*
अनूपपुर 10 नवंबर 24*10 सदस्यीय प्रशिक्षु आईएएस दल अनूपपुर जिले के भ्रमण पर*