सहारनपुर22मार्च24*थाना मिर्जापुर पुलिस व उड़न दस्ता की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता…..!*
*👉पुलिस ने अंग्रेजी व देशी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार….!*
*मिर्ज़ापुर-सहारनपुर*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद में अपराध नियंत्रण एवं संदिग्ध वहान व्यक्ति की सघन चेकिंग की जा रही है! किसके चलते पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व पुलिस क्षेत्राधिकारी बेहट के निर्देशन मे थाना मिर्जापुर प्रभारी निरीक्षक प्रवेश सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना मिर्जापुर पुलिस व उड़न दस्ता की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान कासमपुर पुलिया के पास से दो शराब तस्कर इल्ताफ उर्फ़ प्रवेज़ पुत्र अनवर निवासी ग्राम जुलाहो माजरा थाना छछरौली जिला यमुनानगर हरियाणा व नीरज उर्फ़ उर्फ़ भारगो पुत्र जसबीर निवासी ग्राम राइयोवाला थाना खिदराबाद जिला यमुनानगर हरियाणा को 324 बोतल अंग्रेजी व देशी शराब हरियाणा मार्का सहित एक महिंद्रा एकस्यूवी गाड़ी के साथ गिरफ्तार करने मे बड़ी सफलता प्राप्त की है! पुलिस ने गए दोनों शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है!
💤 थाना मिर्जापुर प्रभारी निरीक्षक प्रवेश सिंह ने कहा कि अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा!

More Stories
कानपुर नगर 13 जनवरी 26*पशुओं के अवशेष के मामले में 11 लोगों के नाम दर्ज हुई रिपोर्ट
प्रतापगढ़13जनवरी*भूमि पर जबरन कब्जे, संपति हड़पने के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल*….
सुल्तानपुर 13जनवरी26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुल्तानपुर की कुछ महत्वपूर्ण खबरें