September 22, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

सहारनपुर22अगस्त21*संत मदर ट्रेसा का मनाया गया चैरिटी दिवस ।

सहारनपुर22अगस्त21*संत मदर ट्रेसा का मनाया गया चैरिटी दिवस ।

आज संत मदर ट्रेसा चैरिटी होम नवीन नगर में चैरिटी दिवस मनाया गया । आज के दिन कोलकाता वरिष्ठ कार्यलया में भी बड़ी धूम धाम से ये दिवस मनाया जा रहा है दुनिया के कई देशों में चैरिटी होम है जो सेंट मदर टेरेसा के अनुयाई सिस्टर्स चला रही है इस मौके पर चैरिटी नवीन नजर में पहोचे फादर बेनेतिक रोज ने कहा ” चैरिटी में बेसहारा महिलाएं जो दिमागी वह विकलांग है जिनकी सेवा यह की जाती है”। चैरिटी को आज गुब्बारों से वह रंग बिरंगी चीजी से सजाया गया । इस मौके पर चैरिटी इंचार्ज सिस्टर आस्तीन और सिस्टर निशा , फादर जॉन , सिस्टर अगस्तिन मैरी , रोशन , अजय सोलोमन , माइकल सोलोमन , ऐडना, रोकी , अनुष्का सैमुएल ,खुर्शिद पटवारी , मईशा आदि मौजूद रहे! रिपोट:- रितिन पुण्डीर