सहारनपुर22अगस्त21*संत मदर ट्रेसा का मनाया गया चैरिटी दिवस ।
आज संत मदर ट्रेसा चैरिटी होम नवीन नगर में चैरिटी दिवस मनाया गया । आज के दिन कोलकाता वरिष्ठ कार्यलया में भी बड़ी धूम धाम से ये दिवस मनाया जा रहा है दुनिया के कई देशों में चैरिटी होम है जो सेंट मदर टेरेसा के अनुयाई सिस्टर्स चला रही है इस मौके पर चैरिटी नवीन नजर में पहोचे फादर बेनेतिक रोज ने कहा ” चैरिटी में बेसहारा महिलाएं जो दिमागी वह विकलांग है जिनकी सेवा यह की जाती है”। चैरिटी को आज गुब्बारों से वह रंग बिरंगी चीजी से सजाया गया । इस मौके पर चैरिटी इंचार्ज सिस्टर आस्तीन और सिस्टर निशा , फादर जॉन , सिस्टर अगस्तिन मैरी , रोशन , अजय सोलोमन , माइकल सोलोमन , ऐडना, रोकी , अनुष्का सैमुएल ,खुर्शिद पटवारी , मईशा आदि मौजूद रहे! रिपोट:- रितिन पुण्डीर

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*