सहारनपुर22अगस्त21*चेयरमैन ने भुइयार बाबा के स्थान पर पहुंचकर बांधा रक्षा सूत्र***
खुटार।रविवार को आदर्श नगर पंचायत खुटार के चेयरमैन अनुपम शुक्ला ने वन अधिकारियों के साथ जंगल के किनारे भुइयार बाबा के पावन स्थान पर पहुंचकर पीपल के वृक्ष में रक्षा सूत्र बांधा।चेयरमैन अनुपम शुक्ला ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि बृक्ष हमारा जीवन है उनकी रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है।वृक्ष से हमें शुद्व जलवायु मिलती है।इसलिये हम सभी को कम से कम एक एक बृक्ष अवश्य लगाना चाहिए।इस मौके पर क्षेत्रीय वन अधिकारी,वन दरोगा सहित अन्य वन कर्मी उपस्थित रहे।
More Stories
पंजाब 28 सितम्बर 2023* अदालत ने सुखमंदर सिंह को एक्सीडैंट मामले में किया बरी
पंजाब 28 सितम्बर 2023* गंगकैनाल बोदीवाला नहर पर कड़ी सुरक्षा जारी गणपति विसर्जन करने वालों के लिए किए गए विशेष प्रबंध
पंजाब 28 सितम्बर 2023* 105 नशीली गोली आरोपी मंगत सिंह पुलिस रिमांड पर