September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर21सितम्बर25*गाव में घूम रहे नंदी को गाव को दो लोगो ने रात्रि में गायब कर दिया।*

सहारनपुर21सितम्बर25*गाव में घूम रहे नंदी को गाव को दो लोगो ने रात्रि में गायब कर दिया।*

न्यूज़ गंगोह

सहारनपुर21सितम्बर25*गाव में घूम रहे नंदी को गाव को दो लोगो ने रात्रि में गायब कर दिया।*

*गंगोह। गंगोह ब्लॉक के गांव बुड्ढाखेड़ा मे पिछले छ: महा से घूम रहे नंदी को गाव के ही दो लोगो ने गत रात्रि पकड़कर गायब कर दिया। जब सुबह ग्रामीणों को नंदी दिखाई नहीं दिया तो ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन शुरू की। खोजबीन के दौरान एक सीसीटीवी फुटेज में गांव के ही दो लोग नंदी को चुराते हुए दिखाई दिए। जब उनसे शक्ति के साथ पूछा गया तो उन्होंने इस बात को काबुलनाम किया कि हां नंदी हमने चुराया है। वही इस बात को लेकर ग्रामीणों में उन व्यक्तियों को लेकर हिन्दु एव मुस्लिम समाज में पुरजोर नाराजगी है। ग्रामीण इन व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर देने की बात कर रहे है*
*ये वो व्यक्ति है जो नंदी को खा गया आज यह गंगोह मे सामानित किया गया। क्या इसको सम्मानित करना सही है अगर इसको सम्मानित करना ठीक है तो सब उलटे काम करते रहो सामानित होते रहो।*

Taza Khabar