December 10, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर21अप्रैल24*थाना तीतरों,थाना सरसावा,थाना मण्डी एवम थाना चिलकाना प्रभारियों की बडी कार्रवाई*

सहारनपुर21अप्रैल24*थाना तीतरों,थाना सरसावा,थाना मण्डी एवम थाना चिलकाना प्रभारियों की बडी कार्रवाई*

सहारनपुर21अप्रैल24*थाना तीतरों,थाना सरसावा,थाना मण्डी एवम थाना चिलकाना प्रभारियों की बडी कार्रवाई*

*🔷थाना तीतरों प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह की पुलिस टीमों की दो बड़ी कार्रवाई,3 गिरफ्तार*

*🔷थाना तीतरों प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह की पुलिस टीम ने जहां एक चाकू धारी बदमाश को किया गिरफतार,तो वहीं 2 का हुआ शांतिभंग में चालान*

*🔷डूभर किशनपुर के पास से चेकिंग के दौरान पकड़े गए बदमाश के कब्जे से नाजायज चाकू भी हुआ बरामद*

*🔷थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम शाहजहांपुर चौकी प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावल ने पकड़ा चरस कारोबारी*

*🔷थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई, नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफतार*

*🔷थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव की पुलिस टीम ने भी पकड़ा चोरी करने वाला बाल अपचारी,चुराए गए गहने बरामद*

*🔷एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई*

*सहारनपुर*/
अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त कर उन्हें जेल की सलाखें दिखाने वाले *थाना तीतरों प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह* की पुलिस टीम ने जहां एक चाकूधारी बदमाश को एक नाजायज चाकू के साथ किया गिरफतार,तो वहीं *इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह* की ही पुलिस टीम ने शांतिभंग में दो का किया चालान।आपको बता दें,कि तीतरों क्षेत्र में चाकू दिखाकर लोगों से रूपए छिनकर दहशत का माहौल उत्पन्न करने वाले मौ,सरताज पुत्र मनसब अली निवासी जनपद मुजफ्फरनगर को उस समय एक नाजायज चाकू के साथ पकड़ा गया,जब *इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक शैलेन्द्र चिंकारा अपने सहयोगी दल के साथ ग्राम डूभर किशनपुर के पास चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग करती पुलिस टीम को देखकर पास‌ के ही खेतों की और भागने वाले इस बदमाश मौहम्मद सरताज की घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।जिसके पास मोके से एक नाजायज चाकू भी बरामद किया गया।इसके अलावा *इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक शैलेन्द्र चिंकारा द्वारा ही दो ऐसे व्यक्तियों को पकड़ा गया,जो आपस में लड़ाई झगड़ा कर क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग करने के प्रयास में लगे थे।पकड़े गए उस्मान पुत्र रिफाकत व रिफाकत पुत्र मुकीम दोनों ही निवासी ग्राम धानवा पिता पुत्र बताए गए हैं।जिनकी गिरफ्तारी करते हुए दोनों का ही शांतिभंग में चालान किया गया।इसके अलावा एक अन्य मामले में आज *थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम शाहजहांपुर चौकी प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावल ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान ग्राम हुसैनपुर के बाहर जंगल वाले रास्ते से एक चरस कारोबारी आसू उर्फ‌ आस मौहम्मद पुत्र जोनी निवासी कस्बा सरसावा को 155 ग्राम अवैध चरस‌ के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।इसके अतिरिक्त *थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम कटघरा प्रथम चौकी प्रभारी नरेंद्र सोलंकी ने भी एक नाबालिग किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी रोहित पुत्र सुनील निवासी गणेश विहार तोता चौक को किया गिरफतार।जबकि *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक करन नागर ने चोरी के गहणो के साथ एक बार अपचारी को किया गिरफतार।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.