सहारनपुर21अगस्त24*जनपद से समस्त थाना प्रभारियों की क्राइम रिपोर्ट
थाना देहात कोतवाली,थाना जनकपुरी,कोतवाली नगर,थाना कुतुबशेर ,थाना फतेहपुर,थाना बिहारीगढ़,थाना सरसावा एवम थाना रामपुर मनिहारान से बड़ी खबर*
*➡️थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की 2 चाकू धारी बदमाशो पर बड़ी कार्रवाई,,2 नाजायज चाकू हुए बरामद*
*➡️थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता,नाबालिग लडकी के साथ छेड़छाड़ का आरोपी गिरफतार, पोक्सो एक्ट में भी हुई कार्रवाई*
*➡️इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह की पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई,क्षेत्र की शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले इब्रहिम का हुआ शांतिभंग में चालान*
*➡️कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम नुमाइश केम्प चौकी प्रभारी रविन्द्र धामा ने पकड़े चोर गैंग के दो सदस्य,कब्जे से चोरी के 17 मोबाइल एवम 2 नाजायज चाकू बरामद*
*➡️थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम लेबर कालोनी चौकी प्रभारी अवशेष भाटी ने पकड़ा पशु चोर,कब्जे से पशु बेचकर कमाए गए 50 हजार रूपए बरामद*
*➡️थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम की 3 बड़ी कार्रवाई,,एक गैगेस्टर एक्ट में वांछित सहित 3 गिरफ्तार*
*➡️थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम की एक शातिर वारंटी पर जबरदस्त कार्रवाई,गिरफ्तार*
*➡️थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमो की दो बड़ी कार्रवाई,दो शातिर वारंटी गिरफ्तार*
*➡️थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संतोष कुमार त्यागी की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,चोरी के लोहे के सामान के साथ दो शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे,घटना में प्रयुक्त स्कूटी सीज*
*➡️एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
अपराधियों को अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से लोहे के चने चबाने वाले *थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अजय कुमार सिंह ने एक बार फिर अपनी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान दो चाकूधारी बदमाशों मुशर्रफ पुत्र परवेज आर्यन उर्फ कन्हैया उर्फ घोघड पुत्र नरेंद्र दोनों ही निवासी सलेमपुर भूकडी को दो नाजायज चाकूओं के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि यह दोनो बदमाश भोली भाली जनता को चाकू दिखाकर उनमें दहशत का माहौल उत्पन्न करने का काम कर रहे थे,जिन्हें *इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी* की पुलिस टीम ने पकड लिया।इसके अलावा *थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक रवि राठौर ने भी एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ कर उसके साथ गाली ग्लोच कर व जान से मार डालने की धमकी देने वाले एक शातिर युवक जुनैद पुत्र इनाम निवासी नुमाइश केम्प निकट आबकारी भवन को *इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह* की पुलिस टीम ने ढमोला नदी स्थित पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है,जिस पर धारा 7/8 पोक्सो एक्ट की भी कार्रवाई की गई।जबकि *इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अशोक शर्मा ने मय दल बल के साथ एक और बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए एक युवक इब्राहिम पुत्र शब्बीर निवासी राहत वाली गली,जनकनगर का शांतिभंग में किया चालान।बता दें,कि यह युवक क्षेत्र की शांति व्यवस्था में खलल डालने की कोशिश कर रहा था,जिसे *इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह* की पुलिस टीम ने पकड लिया।इसके अतिरिक्त *कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम नुमाइश केम्प चौकी प्रभारी रविन्द्र धामा ने मय दल बल के साथ चेकिंग के दौरान माधो नगर की पुलिया से मोबाइल चोर गैंग के दो सदस्यों को उस समय घेराबंदी कर पकड़ा,जब यह दोनो शातिर चोर चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही गढ़ी मलूक की और भागने लगे,जिनका पीछा करते हुए इन दोनों शातिर चोरो शेरू उर्फ इकबाल पुत्र मौहम्मद अहमद निवासी तकीया कालोनी,निकट सपना सिनेमा थाना जनकपुरी एवम प्रवेज पुत्र इरफान निवासी 62 फुटा जनता कालोनी थाना मण्डी की घेराबंदी कर पकड़ लिया,जिनके कब्जे से चोरी के 17 मोबाइल एवम दो नाजायज चाकू बरामद किए गए।जबकि *थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम लेबर कालोनी चौकी प्रभारी अवशेष भाटी ने अपनी एक बडी हेड कांस्टेबल अंकुश,कांस्टेबल आशीष एवम अजय के सहयोग से चेकिंग के दौरान सर्किट हाउस के पास मौहल्ला रामघाट आईटीसी रोड से एक पशु चोर रिनू उर्फ रंजीत निवासी गंगौह रोड लेबर कालोनी बस्ती को पकड़ लिया गया,जिसके कब्जे से पशु सुअर बेचकर कमाए गए 50 हजार रूपए किए बरामद किए गए।आपको बता दे,कि उक्त चोर ने अपने ही पडौस से सुअर चुराए तथा वह उन्हें हरियाणा बेचकर आया था,जिसे पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान पकड लिया।इस पशु चोरी के मामले की एक रिपोर्ट थाना कुतुबशेर में दर्ज है।उसी के बाद पुलिस ने इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इस शातिर चोर को पकड़ लिया इसके अलावा *थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर सौरभ यादव ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान बडकला अंडरपास से गैंगेस्टर एक्ट में फरार चल रहे एक नामी ग्रामी बदमाश जीतेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र वीरेंद्र निवासी ग्राम बैबडी लेंसडाउन पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड को गिरफतार किया है।जबकि *थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन कर एक शातिर वारंटी रिजवान पुत्र सादी निवासी ग्राम मुजफ्फराबाद को किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त *थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर यमुना प्रशाद ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से एक शातिर वारंटी शुभम पुत्र अनील निवासी कस्बा छुटमलपुर को किया गिरफतार।और यही नहीं अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त करने वाले *थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक विनोद तेवतिया ने मय हमराही फोर्स के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए बार बार दी गई दबिशो के बाद एक शातिर वारंटी प्रदीप पुत्र लहजा सिंह निवासी गांव गणेशपुर को गिरफतार करने में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।इसके अलावा *थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रामबीर सिंह व चन्द्रपाल सिंह ने अपनी अपनी पुलिस टीमों के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए बार बार दी गई दबिशो के बाद दो शातिर वारंटियों मोनू पुत्र राजपाल निवासी मौहल्ला रामनगर कस्बा सरसावा एवम उस्मान पुत्र अब्दुल रहीम निवासी ग्राम धोलपडा को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।और यही नहीं *थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संतोष कुमार त्यागी* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजय सिंह व प्रवीण कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से दो शातिर चोरो सुनील कुमार पुत्र राजबीर व नितिन कुमार पुत्र राजबीर दोनों ही निवासी जनपद बुलंदशहर को चुन्हैटी अंडरपास के नीचे से उस समय पकड़ा जब यह दोनो शातिर चोर एक स्कुटी से लोहे के पाईप चोरी कर भाग रहे थे,जिन्हें घेराबंदी के दौरान पकड़ लिया गया व इनकी निशानदेही पर अन्य चोरी का लोहे का सामान भी बरामद कर लिया गया तथा बिना कागजात की स्कूटी को सीज कर दिया गया।
*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप*
More Stories
लखनऊ10दिसम्बर24*इंडियन हुमन राइट्स काउंसिल मानवाधिकार के सह राष्ट्रीय अध्यक्ष व महासचिव बने।
मुगलसराय10दिसम्बर24*लंबित मुक़दमे में कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी हुए बरी*
अयोध्या10दिसम्बर24*श्रीराम बारात जनकपुर से वापस अयोध्या पहुंची तो पुष्प वर्षाकर हुआ जोरदार स्वागत