सहारनपुर18अगस्त24*महिला डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या से आक्रोशित गंगोह के डॉक्टर सड़कों पर उतरे –
इंटीग्रेटेड मेडिकल ऐसोसिएशन व डॉक्टर वेलफेयर ऐसोसिएशन संयुक्त तत्वाधान में डॉक्टरो ने रैली निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया और महामहिम राष्ट्रपति के नाम 4 सूत्रीय मांग पत्र पुलिस क्षेत्राधिकारी कों सौंपा…*
सहारनपुर : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के बाद सुबूतों को नष्ट करने के लिए अस्पताल पर किए गए हमले से देशभर के डॉक्टरों का गुस्सा फूटा पड़ा है-इसी क़डी मे गुस्साये गंगोह के चिकित्सकों ने भी इंसाफ की मांग को लेकर चिकित्सकों व मेडिकल स्टाफ ने रैली निकाल कर अपना विरोध जताया – इस दौरान चिकित्सा ने हर ज़ोर ज़ुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है – कातिलों को फांसी दो-के नारों के साथ प्रोटेस्ट किया-और शिव चोंक स्थित रामलीला भवन पर गंगोह पुलिस क्षेत्राधिकारी शशि प्रकाश शर्मा को महामहिम राष्ट्रपति के नाम घटना की निष्पक्ष जांच- चिकित्सको की सुरक्षा के लिए तुरंत सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट -पीड़ित परिवार को सुरक्षा व मुआवजा-चिकित्सको के साथ दुर्वव्यवहार करने वालो को तुरंत दंडित किया जाए चार सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन-इस मौके पर डॉ जयसिंह-डॉ संजय पांचाल-डॉ अमित गर्ग-डॉ इनायत अली-डॉ शहजाद चौहान-डॉ शेखर चौहान-डॉ मेहरबान अली-डॉ मुनीर बूटा-डॉ तौकीर अहमद-डॉ फैसल-अवतार सिंह-डॉ मुवशिर अय्यूबी-डॉ दिलशाद अय्यूबी-डॉ अनुष्का सहित दर्जनों डॉक्टर मौजूद रहे!!!!
*रिपोर्ट: शराफ़त मिर्ज़ा*
More Stories
तमिलनाडु 03सितम्बर 25के सेलम जिला के गांव में लोग पत्थरों से बने घरों में रह रहे हैं
*बुधवार, 03 सितंबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*
लखनऊ 03सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*