सहारनपुर17जुलाई24*जनपद सहारनपुर से समस्त थानों के थाना प्रभारियों की बड़ी कार्यवाही
*➡️थाना मिर्जापुर,थाना बिहारीगढ़,थाना जनकपुरी,थाना बड़गांव,थाना चिलकाना,थाना फतेहपुर,थाना सरसावा एवम थाना नकुड से बडी खबर*
*➡️थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने बाईको से शराब की तस्करी करने वाले 4 शराब तस्करों को पकड़ा,36 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का व दो बाईके बरामद*
*➡️थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने हत्या के मामले में फरार चल रहे मां-बेटे को काफी मशक्कत के बाद किया गिरफतार*
*➡️थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम की शातिर वारंटी पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार*
*➡️थाना बड़गांव प्रभारी संजीव शर्मा की पुलिस टीम ने भी माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन कर,किया वारंटी गिरफ्तार*
*➡️थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव की पुलिस टीम ने मात्र 24 घंटे में किया चोरी का सफल अनावरण,3450 रूपए नकद व अन्य सामान बरामद*
*➡️थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम की जिलाबदर बदमाश पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार*
*➡️थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय की पुलिस टीम ने भी मात्र 24 घंटे में किया चोरी का जोरदार खुलासा,चोरी का सामना बरामद*
*➡️थाना नकुड के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार चीमा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो की दो बड़ी कार्रवाई,एक वांछित के साथ साथ वारंटी भी हुआ गिरफ्तार*
*➡️एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर इस समय पुलिस की अपराध करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो के चलते एवम माननीय न्यायालय के आदेशों का सख्ती के साथ पालन करते हुए *थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने अपने एक बड़े सहयोगी दल हेड कांस्टेबल धर्मसिंह, धीरेन्द्र,धर्मेन्द्र,कांस्टेबल सूरज शर्मा एवम मनजीत के सहयोग से कल रात चेकिंग के दौरान हथिनीकुंड बेरियर पर दो बाईकों से अवैध अंग्रेजी शराब Royal Stag व impiriyal blue हरियाणा मार्का की 36 बोतल के साथ चार शराब तस्करो जीतेन्द्र पुत्र सुलेखचंद,सागर पुत्र जयचंद, ब्रजभूषण पुत्र समय सिंह एवम मोहित पुत्र सतपाल सभी निवासी ग्राम अब्दुल्लापुर थाना बेहट को किया गिरफतार।जिनके कब्जे मोके से 36 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का एवम दो बाईकें बरामद।जबकि *थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक ब्रजपाल सिंह, योगेन्द्र चौधरी एवम विनित चौधरी ने अपने एक बड़े पुलिस दल के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए राजपाल सिंह हत्याकांड में फरार चल रहे दो मां बेटा श्रीमति राजवती उर्फ रोज्जा पत्नी स्व,विनोद एवम विवेक उर्फ रोकी पुत्र विनोद दोनों ही निवासी ग्राम कुरडीखेडा चानचक को सुन्दरपुर तिराहे से उस वक्त गिरफ्तार किया,जब यह दोनो मां-बेटा सहारनपुर छोडक भागने की फिराक में थे,जिनकी गिरफ्तारी पुलिस द्वारा की गई काफी भागदौड़ के बाद की गई।आपको बता दें,कि इन दोनों मां-बेटे ने कुरडीखेडा चानचक निवासी राजपाल सिंह की लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर डाली थी।उसके बाद पुलिस ने इन दोनों को पकड़ा।इसके अलावा *थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम टीपी नगर चौकी प्रभारी विवेक वैधवान ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से एक शातिर वारंटी जीतेन्द्र उर्फ पिंकू पुत्र शीशपाल सिंह निवासी चकहरेटी को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।इसके अलावा *थाना बड़गांव प्रभारी संजीव शर्मा* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक भारत सिंह ने भी अपनी पुलिस टीम के सहयोग से माननीय न्यायालय के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए एक शातिर वारंटी चेतन पुत्र लीलू राम निवासी यमुनानगर हरियाणा को किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* की पुलिस टीम आकाश कुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चोरी का मात्र 24 घंटे में सफल अनावरण करते हुए गल्ले में रखे चोरी हुए 3450 रूपए नकद,ड्राइवरी लाइसेंस के साथ एक शातिर चोर अमजद पुत्र अनवर निवासी ग्राम बरथा कायस्थ को गिरफतार करने मे एक बड़ी सफलता हासिल की है।आपको बता दें,कि पिछले 24 घंटे के दौरान ग्राम बरता कायस्थ निवासी एवम एक क्लेनिक चलाने वाले मौहम्मद इलियास के गल्ले से इस शातिर चोर ने नकदी व ड्राइवरी लाइसेंस चुरा लिया था,जिसमें पुलिस ने तेज तर्रार कार्रवाई कर इस शातिर चोर अमजद को मात्र 24 घंटे में पकड़ लिया।इसके अलावा *थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार* की पुलिस टीम आशीष कुमार ने भी जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए एक जिलाबदर बदमाश अमजद पुत्र खुर्शीद निवासी फतेहपुर भादो को उसी के घर से उस समय पकड़ा,जब चेकिंग करती हुई पुलिस टीम इस बदमाश के घर पहुंची,पुलिस टीम को देखते ही यह जिलाबदर बदमाश भागने लगा,जिसकी घेराबंदी करते हुए इसे पकड़ लिया गया।आपको यह भी बता दें,कि अभियुक्त अमजद को माननीय न्यायालय द्वारा 24 मार्च 2024 को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया था,बावजूद इसके यह बदमाश अपने घर रह रहा था,जिसे पुलिस ने पकड़ लिया।इधर *थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर चन्द्रपाल सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से मात्र 24 घंटे मे जोरदार खुलासा करते हुए एक शातिर चोर सागर पुत्र उदयवीर निवासी ग्राम झबीरन को चोरी के सामान बेटरा एवम गेस सिलेंडर के साथ गिरफ्तार किया गया और यही नहीं *थाना नकुड के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार चीमा* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर वेदपाल ने प्राण घातक हमले में फरार चल रहे एक अभियुक्त सोरभ पुत्र कल्लू निवासी ग्राम बाधी को पकड़ा,तो वहीं *प्रदीप कुमार चीमा* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक नरेंद्र भडाना ने दो वारंटियों वासिल पुत्र महमूद निवासी ग्राम टिडौली एवम ओमवीर पुत्र यशपाल निवासी आसराखैडी को किया गिरफतार।
More Stories
लखनऊ6अगस्त25*लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में हुई
नरवाना हरियाणा6अगस्त25* पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक किसान हितैषी थे-चौ0 जोगेन्द्र घासीराम नैन
कुशीनगर6अगस्त25*विधान परिषद सदस्य अनूप गुप्ता जी को जन्मदिन की बधाई।