🆕 सहारनपुर ब्रेकिंग….
सहारनपुर16फरवरी25*जीत सुनिश्चित करने के लिए माता शाकुंभरी देवी दरबार में किया गया भंडारे का आयोजन..
इमरान मसूद की लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए माता शाकुंभरी देवी दरबार में किया गया भंडारे का आयोजन..
सहारनपुर:* सांसद इमरान मसूद के करीबी माने जाने वाले पुलकित कुमार कादरपुर वाले ने माता शाकुंभरी देवी के दरबार में भंडारे का आयोजन किया। यह आयोजन इमरान मसूद की सहारनपुर से सांसद पद पर जीत के लिए किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समर्थक और गणमान्य लोग शामिल हुए। भंडारे में पहुंचे सांसद इमरान मसूद, रामपुर मनिहारान चेयरमैन विवेकानंद, जिला पंचायत सदस्य ताहिर पहलवान, तेजपाल प्रधान और इनाम प्रधान सहित अन्य लोगों ने माता शाकुंभरी देवी के दर्शन किए और माथा टेका। सभी ने मंदिर परिसर में भंडारे में जाकर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर सांसद इमरान मसूद ने सभी साथियों का तहे दिल से धन्यवाद किया और कहा कि जनता के आशीर्वाद और समर्थन से ही यह जीत संभव हुई है। उन्होंने कहा कि वह सदैव अपने क्षेत्र की सेवा में तत्पर रहेंगे।
More Stories
कानपुर देहात16अक्टूबर25*माह नवम्बर 2025 में लागू होने वाली मूल्यांकन सूची की प्रस्तावित मूल्यांकन सूची के सम्बन्ध में दें आपत्ति/सुझाव*
कानपुर देहात16अक्टूबर25*फसल अवशेष जलाये जाने से प्रदूषण की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी ने गठित किया सेल*
बाँदा16अक्टूबर25*कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा के 11वें दीक्षांत समारोह का आयोजन*