सहारनपुर15may24*थाना कुतुबशेर,थाना बड़गांव,थाना नानोता,रानी तीतरों,थाना चिलकाना एवम थाना बेहट से बडी खबर*
*🔷थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर व उनकी पुलिस टीम का गौकशो के साथ हुआ आमना सामना,इस मुठभेड़ मे एक बाल अपचारी सहित 4 गौकश गिरफ्तार*
*🔷कब्जे से एक जिंदा गोवंश,देशी तमंचा,खोखा कारतूस एवम बेइंतहा गौकशी के उपकरण हुए बरामद*
*🔷गौकशो द्वारा देशी कट्टे से चलाई गोली की चपेट में आने से बाल बाल बचे नकुड तिराहा चौकी प्रभारी सचिन पूनिया*
*🔷थाना बड़गांव प्रभारी संजीव शर्मा की पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी,अपहरण व रेप का आरोपी 2 साल बाद गिरफ्तार,पोक्सो एक्ट भी लगाई गई*
*🔷थाना नानोता प्रभारी अमित नागर की पुलिस टीम की चरस कारोबारी पर बड़ी कार्रवाई,2 किलो 356 ग्राम अवैध चरस के साथ रहमान उर्फ भूरा गिरफ्तार*
*🔷थाना तीतरों प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह की पुलिस टीम ने दो का किया शांतिभंग में चालान*
*🔷थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव की पुलिस टीमो की दो बड़ी कार्रवाई,छेड़छाड़ का वांछित आरोपी गिरफतार*
*🔷थाना बेहट इंस्पेक्टर योगेश शर्मा की पुलिस टीम ने पकड़ा एक स्मेक तस्कर,7 ग्राम अवैध स्मेक बरामद*
*🔷एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
इस समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है।उन्हीं के दिशा निर्देशों के चलते कल देर रात थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर व उनकी पुलिस टीम का गौकशो से हुआं आमना सामना,इस भीषण मुठभेड़ में एक बाल अपचारी सहित 4 गौकश गिरफ्तार,पकड़े गये गौकशो के कब्जे मोके से अवैध असलहा एक जिंदा गौवंश व गौकशी बेइंतहा उपकरण हुए बरामद।आपको बता दें,कि कल देर रात थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर अपनी पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम नकुड तिराहा चौकी प्रभारी सचिन पूनिया हेड कांस्टेबल कपिल कुमार,मुकेश व सचिन के साथ अम्बाला रोड पर चेकिंग पर थे,कि इंस्पेक्टर सुनील नागर को सूचना मिली की कुछ गौकश जिनमें एक बाल अपचारी भी है,गौकशी की घटना को अंजाम देने वाले हैं, सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सुनील नागर ने अपनी पुरी टीम के साथ अपनी गाड़ी का पहिया उस और ही दौड़ा दिया,जहां की उनके पास सूचना थी,जैसे ही पुलिस ग्राम हौजखेडी के पास स्थित नहर के समीप ईंट भट्टे के पास स्टार सिटी कालोनी वाले रास्ते पर पहुंची,तो यहां पहले से ही एक गौवंश के कटान की तेयारी कर रहे,गौकशो ने पुलिस टीम को जैसे ही देखा,तो पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया,जिसकी चपेट में आने से नकुड तिराहा चौकी प्रभारी सचिन पूनिया बाल बाल बचे,पुलिस टीम ने भी अपनी जान हथेली पर रख इन सभी गौकशो की घेराबंदी कर एक बाल अपचारी सहित चारों गौकशो सलमान पुत्र कासिम निवासी इनाम कालोनी,अब्दुल रहमान पुत्र इकराम निवासी ढोली खाल एवम सुहेल पुत्र जाहिद निवासी न्यू एरा कालोनी को धर दबोचा तथा गौवंश को जिंदा बचा लिया।पकड़े गए बदमाशों के कब्जे मोके से जिंदा गौवंश,एक देशी तमंचा,खोखा कारतूस एवम गौकशी के बेइंतहा उपकरण 1 कुल्हाडी,2 छुरे,2 रस्सी,लकड़ी का गुटखा,1 प्लास्टिक का खाली कट्टा एवम कुछ काली पौलोथिन बरामद की गई।आपको बता दें,कि पुलिस टीम ने अपनी जान की परवाह किए बगैर गौवंश को जिंदा बचा लिया।इसके अलावा *थाना बड़गांव प्रभारी संजीव शर्मा* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक पंकज कुमार ने लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला युवक प्रदीप पुत्र राजपाल निवासी ग्राम महेशपुर को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।जिस पर पोक्सो एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई।
इसके अतिरिक्त *थाना नानोता प्रभारी अमित नागर* की पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक जीतेन्द्र सिंह ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से चेकिंग के दौरान एक बड़े चरस कारोबारी रहमान उर्फ भूरा पुत्र लतीफ निवासी क़स्बा एवम थाना मिर्जापुर को चरस की एक बड़ी खेप 1 किलो 356 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफतार।आपको बता दे,कि यह बड़ा चरस कारोबारी पूरे जनपद में चरस सप्लाई करता था,इसके पकड़े जाने से छोटे मोटे चरस कारोबारियों में भारी खलबली मची हुई है।इसके अलावा *थाना तीतरों प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक विकास तोमर ने क्षेत्र की शांति व्यवस्था में विघ्न डालने वाले दो व्यक्तियों मुस्तकीम पुत्र कासिम अली निवासी सांगाठेडा थाना गंगौह व मौहम्मद फुरकान पुत्र अनवर निवासी ग्राम ठोल्ला फतेहपुर का शांतिभंग मे किया चालान।जबकि *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* की पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक केपी सिंह ने छेड़छाड़ के मामले में वांछित चल रहे असलम पुत्र जिम्मू निवासी अमन कालोनी को चेकिंग के दौरान चिलकाना सुल्तानपुर बाईपास से किया गिरफतार।जबकि *थाना बेहट इंस्पेक्टर योगेश शर्मा* की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर तोताराम सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से आज चेकिंग के दौरान पकड़ा एक स्मेक तस्कर नादिर पुत्र इसरार निवासी कस्बा बेहट,जिसके कब्जे मोके से 7 ग्राम अवैध स्मेक बरामद की गई।
More Stories
लखनऊ12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*जयपुर12जुलाई25*SI भर्ती जनता को नकल से बने थानेदारों के भरोसे नहीं छोड़ सकते’,
जोधपुर12जुलाई25*माता-पिता तीर्थ गए, बेटे ने चुराए सोने चांदी के आभूषण:झूठ को सच बताने