सहारनपुर14जुलाई24*थाना सदर बाजार,थाना नानौता,थाना जनकपुरी,थाना सरसावा एवम थाना चिलकाना प्रभारियों की बडी कार्रवाई*
*🔷थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की दो बड़ी कार्रवाई,एक गैंगस्टर एक्ट में वांछित महिला सहित दो गिरफतार,पकड़ी गई महिला का अपराधिक इतिहास वो,यदी आप सुनेंगे,तो चोंक जाऐंगे*
*🔷थाना नानौता प्रभारी अमित नागर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने किया लूट का जोरदार खुलासा,लूटी हुई कार,नकदी एवम आधार कार्ड के साथ एक युवती सहित तीन गिरफतार*
*🔷थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने माननीय न्यायालय के दिशा निर्देशों का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी को किया गिरफतार*
*🔷थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय की पुलिस टीम ने पकड़े दो शातिर वाहन चोर,चोरी की बिना नम्बर प्लेट लगी बाईक बरामद*
*🔷थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की एक शातिर वारंटी पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार*
*🔷एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर कार्रवाई लगातार जारी*
*सहारनपुर*/
अपराध करने वालों पर सख्ती के साथ धड़ाधड़ कार्रवाई करने वाले *थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह* की पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक विपिन कुमार त्यागी,महिला उपनिरीक्षक दीक्षा यूटी ने अपने एक बड़े सहयोगी दल के सहयोग से एक बड़े अपराधिक इतिहास वाली धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट में वांछित काली पत्नी अनीश उर्फ पीरू निवासी हसमत कालोनी थाना मण्डी को किया गिरफतार।इस महिला पर जनपद के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक अपराधिक मामले पंजीकृत हैं।इसके अलावा *इंस्पेक्टर सुबे सिंह* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक राहुल शर्मा ने भी मय हमराही फोर्स के साथ चेकिंग के दौरान कोर्ट पुल के पास से एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले चाकू धारी बदमाश साजिद पुत्र बहार अहमद निवासी पीर वाली गली,निकट शकूरी मस्जिद थाना मण्डी को एक नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।और यही नहीं *थाना नानौता प्रभारी अमित नागर* की पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक जीतेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक नीरज सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से मात्र 2 घंटों में किया,कार,नकदी व आधार कार्ड लूट का सफल अनावरण।जिसमें एक युवती सहित दो को गिरफतार किया।आपको बता दें,कि कोतवाली नगर के मौहल्ला किला नवाबगंज निवासी आरिफ ने थाना नानौता पहुंचकर खुद के साथ रिवाल्वर की नोक पर हुई लूट का आरोप एक युवती सहित तीन अज्ञात बदमाशों पर लगाया था,जैसे ही यह लूट का मामला *थानाध्यक्ष अमित नागर* के संज्ञान में आया,तो उन्होंने बिना कुछ देरी किए एक टीम का गठन कर इन लूटेरों के पीछे लगा दी तथा स्वम भी अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ बदमाशों की तलाश में जुट गए तथा काफी भागदौड़ के बाद नानौता क्षेत्र से ही इन तीनों लूटेरों शिवानी यादव पुत्री सतपाल यादव निवासी जनपद देहरादून,अर्जुन पुत्र संजीव व शान्तनु पंवार पुत्र कुलदीप सिंह दोनों ही निवासी गांव टिकरौल को गिरफतार कर लिया गया,जिनके पास से लूटी हुई स्विफ्ट डिजायर कार,लूट के 8000 रूपए नकद एवम एक आधार कार्ड बरामद किया गया।इस लूट की घटना सफल अनावरण नानौता पुलिस ने मात्र 2 घंटे में ही कर डाला। जबकि *थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अशोक शर्मा ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से एक शातिर वारंटी सुहेल पुत्र बशीर निवासी मंदिर वाली गली,चांद विहार खानआलमपुरा को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।इसके अलावा *थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रामबीर सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान जैन समाधि के पास से दो शातिर वाहन चोरों रवि कुमार उर्फ मोनू पुत्र चन्द्रचुहन सिह निवासी ग्राम बलवंतपुर एवम अनमोल पुत्र देवकुमार निवासी कस्बा सरसावा को एक चोरी की बिना नम्बर प्लेट वाली मोटर साइकिल के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक करन नागर ने भी माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का पालन करते हुए एक शातिर वारंटी संजय पुत्र रूपराम निवासी मौहल्ला खेड़ा,सुल्तानपुर को किया गिरफतार।
More Stories
बाराबंकी15मार्च25*बाराबंकी में देवा शरीफ मजार का अदभुत मन्ज़र।
लखनऊ15मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें………….*
सुल्तानपुर15मार्च25*एक ही गांव के 6 लोगो का पुलिस मे हुआ है चयन*