सहारनपुर14अगस्त24*थाना सदर बाजार,थाना रामपुर मनिहारान,कोतवाली नगर,थाना बड़गांव,थाना गंगौह एवम थाना सरसावा प्रभारियों की बडी कार्रवाई*
*➡️थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी,गैंगेस्टर का वांछित बदमाश गिरफतार*
*➡️थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने स्वम अपनी पुलिस टीम के सहयोग से धारा 82 की कुर्की की कार्रवाई के बाद अपराधी के घर नोटिस चस्पा कर ढोल नगाड़े बजाकर कराई मुनादी*
*➡️कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम नुमाइश केम्प चौकी प्रभारी रविन्द्र धामा को भी मिली जबरदस्त कामयाबी,एक नशा तस्कर 28 ग्राम अवैध स्मेक के साथ गिरफ्तार*
*➡️थाना बड़गांव प्रभारी संतोष कुमार त्यागी के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने पकड़ा गैंगेस्टर एक्ट का वांछित बदमाश*
*➡️थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह की पुलिस टीम की नशा कारोबारी पर बड़ी कार्रवाई,107 ग्राम अवैध स्मेक के साथ प्रदीप सैनी उर्फ मिन्टू गिरफ्तार*
*➡️थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय की पुलिस टीम ने भी पकड़ा एक शातिर वारंटी*
*➡️एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से अपराध की दुनिया के बादशाहों को एक के बाद एक जेल भेजने वाले *थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम निरीक्षक संजीव कुमार अपनी पुलिस टीम के सहयोग से एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए गैंगेस्टर एक्ट में फरार चल रहे एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले बदमाश अनुज चौधरी पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी गांव मानकमऊ को मानकमऊ को गिरफ्तार किया है।इसके अलावा *थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* ने अपनी पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम इस्लामनगर चौकी प्रभारी आनन्द पोसवाल,हेड कांस्टेबल सुशांत एवम कांस्टेबल रोहित राणा के
सहयोग से गांव सहजवा पहुंचकर हत्या सहित अन्य गम्भीर धाराओं में फरार चल रहे खिमला उर्फ विजय के घर पर धारा 82 की कार्रवाई करते हुए ढोल नगाड़े बजाकर मुनादी कराकर किया नोटिस चस्पा।इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया,कि उक्त अभियुक्त शिमला उर्फ विजय फरार है तथा गिरफ्तारी से बच रहा है, इसीलिए माननीय न्यायालय के आदेश पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई चल रही है।इसके अलावा *थाना कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम नुमाइश केम्प चौकी प्रभारी रविन्द्र धामा ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान पांवधोई नदी पार्किंग के पास से एक बड़े नशा कारोबारी साजिद पुत्र नाजिम निवासी हबीबगंज थाना कुतुबशेर को 28 ग्राम अवैध स्मेक के साथ गिरफ्तार किया है।जबकि *थाना बड़गांव प्रभारी संतोष कुमार त्यागी* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक बनवारी लाल व मोहित कुमार ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से सिरसली कला चौराहे से गैंगेस्टर एक्ट में फरार चल रहे एक बदमाश संजय कुमार पुत्र जयसिंह निवासी खटकाहेडी थाना रामपुर को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।इसके *थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक नीरज कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान गुडछप्पर रोड से 107 ग्राम अवैध स्मेक के साथ गिरफ्तार करने में एक बडी सफलता हासिल की है।इसके अतिरिक्त *थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय* की पुलिस टीम रामबीर सिंह ने मय हमराही फोर्स के साथ छापामारी करते हुए एक शातिर वारंटी शोकीन पुत्र रमजानी निवासी कस्बा सरसावा को किया गिरफतार।
*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप*
More Stories
अनूपपुर15सितम्बर24*अनूपपुर जिले के पालक मंत्री दिलीप अहिरवार का भ्रमण कार्यक्रम
अनूपपुर15सितम्बर24*जिला व सम्भाग स्तरीय बालक/बालिका 17,19 वर्ष खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
अनूपपुर15सितम्बर24*प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान नगरीय क्षेत्र अनूपपुर में भारी वाहनों का प्रवेश रात्रि 12ः00 बजे तक रहेगा प्रतिबंधित