September 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर14अगस्त24*थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह लगातार कामयाबी की और*

सहारनपुर14अगस्त24*थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह लगातार कामयाबी की और*

सहारनपुर14अगस्त24*थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह लगातार कामयाबी की और*

*➡️थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने अपनी सहयोगी टीम के सहयोग से गाडियो का अवैध रूप से कटान करने वाले 9 अभियुक्तो पर,कि जबरदस्त कार्रवाई,सभी गिरफ्तार*

*➡️छापेमारी के दौरान मोके कब्जे से कटी हुई गाड़ियों के पार्ट्स,बिना कटी गाडियां एवम गाड़ी काटने के बेइंतहा उपकरण हुए बरामद*

*➡️जनता रोड स्थित आशा मार्डन स्कूल के पास सालों से चल रहा था,चोरी की गाड़ियो के कटान का यह अवैध धंधा,किसी भी इंस्पेक्टर की इतनी हिम्मत नहीं पडी,जो इन गाड़ियों के अवैध कटान का धंधा बंद करवा सके*

*➡️पहली बार किसी इंस्पेक्टर ने अपनी दबंगता का परिचय देते हुए,इन गाड़ियों के कटान के किले पर जोरदार कार्रवाई कर, किया सीज*

*सहारनपुर*/
थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जनता रोड स्थित आशा मार्डन स्कूल के पास एक गौदाम पर छापेमारी करते हुए गाडियो का अवैध रूप से कटान करने वाले 9 लोगों को गिरफतार किया,जहां मोके से पुलिस को कटी हुई गाड़ियों के स्पेयर्स पार्ट्स,बिना कटी हुई गाड़ियां एवम बेइंतहा गाड़ियों के काटने के उपकरण मिले।पुलिस टीम ने इस गौदाम को सीज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।आपको बता दे,कि थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ जनता रोड पर चेकिंग पर थे,कि अचानक इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह को सूचना मिली,कि जनता रोड पर स्थित आशा मार्डन स्कूल इंडस्ट्रीयल एरिया के पास एक गौदाम में गाड़ियों को अवैध रूप से काटा जा रहा था,इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने अपनी गाड़ी का पहियां उस और ही दौड़ा दिया,जहां की उनके पास सूचना थी,जैसे ही पुलिस टीम इस गौदाम पर पहुंची,तो यहां गाडियां काटे रहे लोगों में भगदड़ मच गई कोई इधर भाग रहा था,तो कोई वहां से भागने का प्रयास कर रहा था,लेकिन दंबग पुलिस टीम ने इस गौदाम की चारो‌ और से घेराबंदी कर भागते 9 लोगों कलीम पुत्र नसीम निवासी ग्राम पडौली थाना नागल,शाबाज पुत्र रहमत इलाही निवासी रोहानी सराय थाना कुतुबशेर,शुभम पुत्र सतीश निवासी ग्राम उनाडी थाना कुतुबशेर,सलीम पुत्र अब्दुल गय्यूर निवासी नूरबस्ती की पुलिया कोतवाली नगर,जगरोशन पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम बलियाखेडी थाना गागलहेडी,सोलेन्द्र पुत्र वेद प्रकाश निवासी ग्राम नगलाखाडी थाना कुतुबशेर,सादाब पुत्र फकरूद्दीन निवासी ग्राम खानक चौकी थाना देवबंद,इस्तकार पुत्र जीशान निवासी लोहानी सराय थाना कुतुबशेर एवम अमजद पुत्र इकबाल निवासी जनपद मेरठ को मोके पर ही पकड़ लिया।इस गौदाम से बेइंतहा कटी हुई गाड़ियां 3 बड़े इंजन,1 खुला हुआ,6 छोटे इंजन कार के,161 कार के टायर,6 कार की फटी छतें,20 सीटें कार की,52 बेटरी कार की,1 गैस सिलेंडर,1 गैस कटर,एक जेनरेटर,9 एसीएम कार,2 ट्रक,1 बस,2 महेन्द्रा मार्शल‌ कार,7 अन्य कारे,2 टंकी कार की,1 गाडिया खोलने का टोलबाक्स एवम 2 नम्बर प्लेटें बरामद की गई।अवैध गाड़ियों का इतना बड़ा जखीरा जिसने भी देखा,वह देखता ही रह गया।आज तक किसी भी जनकपुरी इंस्पेक्टर की इतनी हिम्मत नहीं हुई,जो इस गौदाम पर छापामारी कर सके।इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह व उनकी पुलिस टीम ने हिम्मत दिखाते हुए इस गौदाम पर छापेमारी करते हुए गौदाम को ही सीज कर 9 लोगों को गिरफतार किया।यह भी पुलिस टीम के लिए अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है।क्योंकि गाड़ियों के कटान का यह अवैध धंधा यहां पर सालों से चल रहा था।इस गौरखधंधे का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह के अलावा वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील शर्मा, उपनिरीक्षक विजय सिंह,आशीष कुमार,हेड कांस्टेबल उस्मान अली,विपिन राणा,विकास कुमार,संजीव कुमार, कांस्टेबल अनील कुमार,जय सिंह एवम अनील शामिल रहे।इनमें अधिकतर वाहन चोरी के थे।

*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप*

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.