सहारनपुर13मई24**अपराध करने वालों पर लगातार भारी पड़ रहे हैं, इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह*
*🔷अपराधियों पर अपनी तेज तर्रार कार्रवाई का जोरदार चाबुक चलाने वाले थाना तीतरों प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह की पुलिस टीमें लगातार कामयाबी की और*
*🔷कल भी थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह की पुलिस टीम ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करते हुए दो का किया शांतिभंग में चालान*
*🔷एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देशों का हमेशा सख्ती के साथ पालन करने इंस्पेक्टर तीतरों की एक और बड़ी कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
अपराधी छोटा हो या फिर बड़ा,अपराध कर इंस्पेक्टर तीतरों प्रमोद कुमार सिंह का क्षेत्र छोड़कर भाग जाए ऐसा तो ही नहीं सकता।कल भी इंस्पेक्टर तीतरों प्रमोद कुमार सिंह की पुलिस टीम ने जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए दो ऐसे लोगों का शांतिभंग में किया चालान,जो आपस दंगा फसाद कर क्षेत्र का माहौल खराब करने लगे थे।आपको बता दें,कि कुछ शरारती तत्व किस्म के लोग नहीं चाहते क्षेत्र में शांति का माहौल बना रहे,ऐसा ही कुछ यहां तीतरों क्षेत्र के गांव चंदपुरा उर्फ रोशनपुरा में देखने को मिला जहां पर दो व्यक्ति अफजाल पुत्र अलीहसन व नासिर पुत्र मतलूब दोनों ही निवासी ग्राम चंदपुरा उर्फ रोशनपुरा आपस विवाद कर रहे थे,जिन्हें इधर से गस्त कर अपनी पुलिस टीम के साथ गुजर रहे उपनिरीक्षक शैलेन्द्र चिंकारा ने पहले समझाने बुझाने का प्रयास किया जब यह लोग नहीं माने तो इन दोनों का शांतिभंग में चालान कर दिया गया।बता दें,कि इससे पहले इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह क्षेत्र की शांति में विघ्न डालने अनगिनत लोगों का शांतिभंग में चालान कर चुके हैं।इधर इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह का कहना है,कि उन्हें अपने क्षेत्र मे शांति चाहिए माहौल खराब करने वालो को बख्शा नहीं जाएगा। इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह का यह भी कहना है,कि उनके द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देशों का सख्ती के साथ पालन किया जा रहा है।
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-