सहारनपुर13जनवरी25*एनडीपीएस एक्ट में वाछित अभियुक्त किया गिरफ्तार कब्ज़े से 01 तमंचा 315 बोर व कारतूस बरामद….*
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध नियंत्रण हेतु वांछित वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना गागलहेड़ी पुलिस टीम द्वारा थाना गागलहेड़ी पर लिखित मुकदमे के चलते वांछित अभियुक्त शाहवेज़ उर्फ साज़ेब पुत्र कुर्बान निवासी पठानो वाला कैलाशपुर थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर को कैलाशपुर से कुम्हारहेडा के बीच सडक किनारे एक टूटे हुए खंडहर के पास से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्ज़े से 01 तमंचा .315 बोर 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायलय के समक्ष पेश किया है।
More Stories
मथुरा16फरवरी25*भाजपा ने केन्द्रीय बजट पर आयोजित की बुद्धिजीवी सम्मेलन:
मथुरा16फरवरी25*कृष्णचन्द्र गान्धी स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न।*
सहारनपुर16फरवरी25*जीत सुनिश्चित करने के लिए माता शाकुंभरी देवी दरबार में किया गया भंडारे का आयोजन..