सहारनपुर12जनवरी26*पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे “ऑपरेशन सवेरा” के तहत गंगोह पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है…*
सहारनपुर *पुलिस ने दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों रुपये की स्मैक बरामद की है…*
*ऑपरेशन सवेरा’ के तहत गंगोह पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 30 लाख की स्मैक के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार…*
सहारनपुर। (उत्तर प्रदेश) जनपद में नशे के काले कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे “ऑपरेशन सवेरा” (नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर) को आज उस समय बड़ी सफलता मिली, जब थाना गंगोह पुलिस ने दो शातिर मादक पदार्थ तस्करों को दबोच लिया। थाना गंगोह प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त और संदिग्धों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कस्बा गंगोह के मोहल्ला गुज्जरवाड़ा से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान इजहार पुत्र नौशाद और सलीम उर्फ शंकर पुत्र आलिम के रूप में हुई है। तलाशी लेने पर अभियुक्त इजहार के पास से 102 ग्राम और सलीम उर्फ शंकर के पास से 50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। कुल 152 ग्राम स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 30,40,000 रुपये बताई जा रही है। पुलिस की सख्त कार्रवाई: एसपी ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी गंगोह के निकट पर्यवेक्षण में हुई इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने बताया कि ये दोनों अभियुक्त काफी समय से क्षेत्र में युवाओं को नशे की गर्त में धकेलने का काम कर रहे थे। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है। सहारनपुर पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*