September 14, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर12अगस्त24*जनपद के समस्त थाना प्रभारियों की क्राइम रिपोर्ट

सहारनपुर12अगस्त24*जनपद के समस्त थाना प्रभारियों की क्राइम रिपोर्ट

सहारनपुर12अगस्त24*जनपद के समस्त थाना प्रभारियों की क्राइम रिपोर्ट

*➡️कोतवाली नगर,थाना फतेहपुर,थाना रामपुर मनिहारान,थाना जनकपुरी,थाना सरसावा,थाना गंगौह,थाना चिलकाना,थाना बड़गांव एवम थाना देवबंद से बड़ी खबर*

*➡️कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी,धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहा जालसाज गिरफ्तार,,इसी मामले में एक पहले ही जेल भेजा जा चुका है*

*➡️थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम ने नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले युवक को किया गिरफतार*

*➡️थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की भी कच्ची शराब माफिया पर जबरदस्त कार्रवाई,20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद*

*➡️थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने एक युवक का शांतिभंग में किया चालान*

*➡️थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,धोखाधड़ी कर एटीएम से रूपए चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार,नकदी, एटीएम कार्ड व अन्य सामान बरामद*

*➡️थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव की पुलिस टीम की दो वारंटियों पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार*

*➡️थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह की पुलिस टीम ने पकड़ा शराब माफिया,12 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद*

*➡️थाना बड़गांव प्रभारी संतोष कुमार त्यागी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने पकड़ा कच्ची शराब माफिया,10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद*

*➡️थाना देवबंद के उपनिरीक्षक राजन पुंडीर ने भी गिरफ्तार किया,घर में घुसकर नाबालिग लड़की से रेप करने वाला वांछित अभियुक्त*

*➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान,पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई*

*सहारनपुर*/
कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक मान सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से आज एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए धोखाधड़ी कर सम्पत्ति को फर्जी तरीके से हड़पने के लिए फर्जी प्रपत्र तैयार कर बेनामा कराने एवम प्लाट की पूर्व से खड़ी दिवारो को खुदाल,फावड़े एवम हथौड़ों से तौड़ने व रोकने पर मारपीट,गाली ग्लोच कर तथा जान से मार डालने की धमकी देने वाले कुरबान पुत्र युसूफ निवासी ग्राम भटपुरा थाना फतेहपुर को गिरफतार करने में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।इस मुकद्दमे में एक महिला सहित अनगिनत को नामजद किया गया था।आपको बता दें,कि इस मामले में पहले ही एक अभियुक्त को जेल भेजा जा चुका है।इसके अलावा *थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सतीश कुमार व प्रशिक्षु महिला सब इंस्पेक्टर रश्मि कुमारी ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले एक वांछित अभियुक्त सोमदास पुत्र हुकूम सिंह निवासी गांव जानखेडा थाना रामपुर मनिहारान को रसूलपुर फ्लाईओवर के नीचे से किया गिरफतार।जिस पर पोक्सो अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की गई।इसके अलावा *थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम इस्लामनगर चौकी प्रभारी आनन्द पोसवाल ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान प्राथमिक विधालय रामनगर से एक कच्ची शराब माफिया साहब सिंह उर्फ सांबा पुत्र अजीत सिंह उर्फ जीता निवासी ग्राम डेरा जाण्डखैडा को एक जैरीकेन में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।इसके अतिरिक्त *थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए एक युवक आमीर पुत्र नईम निवासी ग्राम सड़क दुधली का शांतिभंग में किया चालान।आपको बता दें,कि आमीर क्षेत्र में दंगा फसाद कर शांति व्यवस्था में खलल डालने का प्रयास कर रहा था,जिसे *इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह* की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।जबकि *थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक रामबीर सिंह ने भी मय हमारी फोर्स के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए धोखाधड़ी कर एटीएम मशीन से रूपए चोरी करने वाले एक शातिर चोर अजय पुत्र तीरथ पाल निवासी जनपद मुजफ्फरनगर को 5 हजार रूपए नकद,दो प्लेटे सिल्वर कलर,एटीएम कार्ड,4 ब्लेड एवम चिपकाने वाली एल्फी के साथ सुखबीर के आम के बाग से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।और यही नहीं *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक आकाश कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले दो शातिर वारंटियों अनुज पुत्र कदम सिंह निवासी गांव नंगला एवम अंकित पुत्र तेजपाल उर्फ पाल्ला निवासी कस्बा चिलकाना को किया गिरफतार। *थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक नीरज कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान बिजली घर से आगे नकुड रोड से एक शराब तस्कर गुलाब पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम बसैडा थाना झिंझाना जनपद शामली को 12 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार करने में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।इसके अतिरिक्त *थाना बड़गांव प्रभारी संतोष कुमार त्यागी* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अरविंद कुमार ने मय हमराही फोर्स के साथ चेकिंग के दौरान एक कच्ची शराब माफिया बिजेंद्र पुत्र सतपाल निवासी ग्राम दलहैडी को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।आपको बता दें,कि उक्त शराब माफिया बिजेंद्र युवाओं को कच्ची शराब की लत लगाकर उनके जीवन के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रहा था,जिसे *इंस्पेक्टर संतोष कुमार त्यागी* की पुलिस टीम ने पकड लिया।और यही नहीं *थाना देवबंद के सब इंस्पेक्टर राजन पुंडीर* ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से एक घर में घुसकर नाबालिग के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम देने‌ वाले विजय पुत्र मनोज उर्फ पप्पू निवासी शिवापुरम कालोनी कस्बा देवबंद को साईधाम मंदिर के पास से किया गिरफतार।

*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप*

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.