July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर11जून24*थाना गंगौह,थाना फतेहपुर एवम थाना कुतुबशेर प्रभारियों की बडी कार्रवाई*

सहारनपुर11जून24*थाना गंगौह,थाना फतेहपुर एवम थाना कुतुबशेर प्रभारियों की बडी कार्रवाई*

सहारनपुर11जून24*थाना गंगौह,थाना फतेहपुर एवम थाना कुतुबशेर प्रभारियों की बडी कार्रवाई*

*🔷थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस ने डोडा पोस्त से भरा एक ट्रक पकडा,लगभग 4 लाख 50 हजार रूपए डोडा चूर्ण बरामद*

*🔷एसएसआई संजय शर्मा ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से पकड़ा,डोडा पोस्त से भरा ट्रक,मारूति स्विफ्ट कार एवम 106 किलो अवैध डोडा चूर्ण बरामद*

*🔷जिसका खुलासा आज एसपी देहात सागर जैन‌ द्वारा पत्रकारों के समक्ष भी किया गया व कामयाब पुलिस टीम को 25 हजार रूपए का नकद पुरूस्कार दिया गया*

*🔷थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने भी पकड़ा एक शराब माफिया,12 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद*

*🔷थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम ने पकड़ा नाबालिग लड़की भगाने वाला,लड़की सकुशल बरामद*

*🔷वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा के दिशा निर्देश पर जनपद भर में पुलिस की अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई*

*सहारनपुर*/
थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह की पुलिस टीम ने कल रात तीतरों तिराहे से चेकिंग के दौरान एक मारूति स्विफ्ट कार व डोडा पोस्त से भरा ट्रक पकड़ा जिसमें 6 कट्टे अवैध डोडा पोस्त के पकड़े गये,जिनमें 106 किलो डोडा चूर्ण भरा था,और जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 4 लाख 50 हज़ार रुपए बताई गयी,जिसका खुलासा आज एसपी देहात सागर जैन द्वारा पत्रकारों के समक्ष करते हुए कामयाब पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की और से 25000 रूपए का नकद पुरूस्कार दिया गया।आपको बता दें,कि थाना गंगौह के वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय शर्मा अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ कल रात तीतरों तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे, पुलिस टीम द्वारा जैसे ही सामने से आ रहे एक मारूति स्विफ्ट कार एवम ट्रक को रूकने का इशारा किया गया,लेकिन कार व ट्रक नहीं रूका पुलिस टीम ने इस कार तथा ट्रक का पीछा करते हुए कुछ ही दूरी पर इन दोनों वाहनो को पकड़ लिया,पुलिस टीम ने जब इस‌ ट्रक की तलाशी ली,तो इसमें डोडा पोस्त की 6 बोरिया देख पुलिस टीम के भी होश‌ फाख्ता हो गये,जिसमें 106 किलो डोडा चूरा मिला और जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार कीमत लगभग 4 लाख 50 हजार रूपए बताई गई।दो नशा तस्कर कार में बैठे थे।पकड़े गए संजय पुत्र ब्रह्मपाल निवासी ग्राम नल्हेडा,ढाबा संचालक गुरप्रीत पुत्र यादवेन्द्र निवासी जनपद मुजफ्फरनगर एवम‌ सादिक पुत्र मुमताज निवासी जनपद मुजफ्फरनगर ने पुलिस टीम को बताया,कि यह डोडा पोस्त चूर्ण उनके द्वारा राजस्थान से ट्रक में भरकर लाया था तथा ढाबों पर बेचा जाता था,जिससे इनको अच्छी खासी कमाई हो जाती थी।जिसका खुलासा आज एसपी देहात सागर जैन द्वारा पत्रकारों के समक्ष भी किया गया एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की और से कामयाब पुलिस टीम को 25 हजार रूपए का नकद पुरस्कार दिया गया।इसके अलावा *थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक आशीष कुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से बडकला फ्लाईओवर के पास से चेकिंग के दौरान एक शराब माफिया सादाब पुत्र अमीर अहमद निवासी माहिपुरा ट्रांसपोर्ट नगर को 12 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ किया गिरफतार।जबकि *थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर* की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने द्वारा एक नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर उसको भगा ले जाने वाले वांछित अभियुक्त गुल्लू उर्फ अंशुल पुत्र बाली उर्फ बाल सिंह निवासी गांव कुंडी को एलाईट पेट्रोल पंप के पास से किया गिरफतार।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.